फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने, अपने प्रदर्शन के तीसरे सप्ताह के, तीसरे
रविवार को २.१५ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है।
अभी इस फिल्म को हिट या फ्लॉप नहीं कहा जा सकता। किन्तु, द साबरमती
रिपोर्ट दर्शकों को आकर्षित कर रही है, यह अवश्य कहा जा सकता है। इसे आंकड़ों के
प्रकाश में समझा जा सकता है।
द साबरमती रिपोर्ट, १५ नवंबर २०२४ को प्रदर्शित हुई
थी। इस फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही, २००२ का
गोधरा काण्ड पुनः जीवित हो उठा था। इस
प्रोपेगंडा फिल्म या पोलिटिकल फिल्म कहा जाने लगा था। कुछ समीक्षकों ने तो फिल्म को बकवास और गोधरा
का सच न दिखाने वाली फिल्म बताया। इसके
बावजूद, लगभग ५०
करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म प्रदर्शित हुई।
प्रदर्शन के पहले दिन, फिल्म को १.२५ करोड़ की विशुद्ध आय हुई।
फिल्म की विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, बरखा सिंह, रिद्धि
डोगरा जैसी साधारण स्टारकास्ट की फिल्म होने के कारण अच्छा प्रारम्भ माना गया।
अगले दिन,
अर्थात पहले शनिवार २.३ करोड़ और उसके बाद पहले रविवार ३ करोड़ का
विशुद्ध व्यवसाय कर यह जता दिया कि फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर पा रही है। फिल्म ने पहले सप्ताहांत में ६.३५ करोड़ का
विशुद्ध व्यवसाय किया। फिल्म का पहला सप्ताह ११,५ करोड़ का रहा।
साबरमती की कहानी का प्रभाव दुसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर दिखाई
दिया. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार १.४ करोड़ से प्रारम्भ करते हुए २.६ करोड़, ३.१
करोड़, ९० लाख, ९० लाख, ८५ लाख, ७५ लाख
का विशुद्ध व्यवसाय करते हुए १०.५ करोड़ का दूसरा सप्ताह समाप्त किया। स्पष्ट रूप से दूसरे सप्ताह में कुल व्यवसाय
पहले सप्ताह की तुलना में मात्रा १ करोड़ ही काम हुआ।
अब कहानी प्रारम्भ होती है तीसरे शुक्रवार से। फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार २.१ करोड़, तीसरे
शनिवार १.९ करोड़ और तीसरे रविवार २. ५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है। फिल्म
दो सप्ताह और तीसरे सप्ताहांत में कुल २८.१५ करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर चुकी है।
फिल्म के बजट को देखते हुए, अभी साबरमती रिपोर्ट की दिल्ली दूर है। किन्तु, फिल्म से दर्शक दूर नहीं हुए है। यह बड़ी बात है।
No comments:
Post a Comment