अभी तक
की घोषणा के अनुसार, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस २०२५ का प्रारम्भ १ जनवरी के स्थान पर १० जनवरी
से होगा। यद्यपि १ जनवरी २०२५ (बुद्धवार)
को हॉलीवुड की फिल्म क्रेवेन द हंटर प्रदर्शित हो रही है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म अमेरिका में १३ दिसंबर
२०२४ को ही प्रदर्शित हो चुकी है। इस फिल्म ने समीक्षकों और दर्शकों की सराहना पाई
है। अब देखने वाली बात होगी कि यह फिल्म
चमकती सर्दी के मौसम में दर्शकों को घरों से निकाल पाएगी?
पांचो ‘वुड’ की धूम - विगत वर्ष, २०२४ में, बॉलीवुड में कोलीवुड की धूम थी। क्या २०२५ में भी २०२४ का नजारा होगा। यद्यपि, २०२५ में पांचो वुड अर्थात बॉलीवुड, कॉलीवुड, लॉलीवूड, मौलीवुड और सन्दलवुड की फिल्मे प्रदर्शित होंगी। किन्तु, बॉलीवुड के अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, आदि बड़े अभिनेताओं की कुछ चर्चित फिल्मे भी प्रदर्शित भी प्रदर्शित होनी है। यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सिक्का जमा सकती है।
तेलुगु गेम चेंजर - १० जनवरी २०२५ को, प्रदर्शित होंगे वाली तेलुगु फिल्म गेम चेंजर का हिंदी डब संस्करण प्रदर्शित हो रहा है। गेम चेंजर शंकर द्वारा निर्देशित पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के नायक आर आर आर के सितारे राम चरण नायक की भूमिका में है। अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित हो रही इस फिल्म के बढ़िया प्रदर्शन की आशा सभी को है। क्या गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर फिल्म साबित होगी ? क्या होगा, यह अगले महीने ज्ञात हो जायेगा। फ़िलहाल, २०२५ में प्रदर्शित हो रही कुछ महत्वपूर्ण फिल्मों के विषय में।
फ़तेह इक्कीस और गेम चेंजर - २०२५ के, १० जनवरी को प्रारम्भ होने वाले शुक्रवार को, अभिनेता सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फिल्म फ़तेह और अगस्त्य नंदा की युद्ध फिल्म इक्कीस प्रदर्शित होगी। किन्तु, इन दोनों ही फिल्मों पर भारी पड़ेगी आर आर आर अभिनेता रामचरण की राजनीतिक एक्शन फिल्म गेम चेंजर। निर्देशक शंकर की यह फिल्म एक आईएएस अधिकारी की भ्रष्ट राजनेताओं से साफसुथरा चुनाव करने के लिए संघर्ष की कहानी है। देखने वाली बात होगी कि २०२४ में कमल हासन के साथ इंडियन २ जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म देने वाले निर्देशक की गेम चेंजर हिंदी बॉक्स ऑफिस और दक्षिण की फिल्मों को २०२५ में गेम चेंजर प्रारम्भ दे सकेगी ?
लाहौर पर स्काई फ़ोर्स - इस समय भी, २०२५ में गणतंत्र दिवस सप्ताहांत में दो बड़ी फिल्मों के संघर्ष की चर्चा है। यह संघर्ष २४ जनवरी २०२५ को होगा, जब सनी देओल की विभाजन के बाद के लाहौर की पृष्ठभूमि पर है। इस फिल्म का सीधा टकराव अक्षय कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म स्काई फाॅर्स से हो रहा है। चर्चा इस बात की तो है ही कि अक्षय कुमार और सनी देओल का टकराव क्या रंग लाएगा ! चर्चा यह भी है कि क्या सनी देओल २०२३ में प्रदर्शित अपनी ब्लॉकबस्टर ग़दर २ वाला ग़दर २०२५ में भी दोहरा पाएंगे? अक्षय कुमार को भी स्काई फाॅर्स से स्वयं के एक्शन कुमार साबित करने का अवसर है। इस फिल्म की सफलता, उनकी २०२४ में मिली असफलता के दाग धो सकती है। शाहिद कपूर की फिल्म की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा ३१ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। शाहिद ने, कबीर सिंह (२०१९) के बाद विगत वर्ष तेरी बातों में ऐसा उलझा जैसी दिलचस्प हिट फिल्म दी है। किन्तु, एक्शन थ्रिलर देवा की सफलता उनकी सितारा प्रस्थिति को सशक्त करेगी।
उल्लेखनीय फ़िल्में - जो उल्लेखनीय फिल्मे २०२५ में प्रदर्शित होनी है, उनमे सनी देओल, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान और आमिर खान की फिल्मो के नाम शामिल है। २०२५ में प्रदर्शित होने वाली सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा १४ फरवरी को, अक्षय कुमार अनन्य पांडेय आर माधवन की शंकरा १४ मार्च को, सनी देओल की फिल्म जाट १० अप्रैल को, अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी ३ १० अप्रैल को, वरुण धवन और जानवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी १८ अप्रैल को, अजय देवगन की फिल्म रेड २, १ मई को, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ५ ६ जून को, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ४, ५ सितम्बर को प्रदर्शित होगी। इनके अतिरिक्त उल्लेखनीय फिल्मों में ईद २०२५ पर प्रदर्शित होने वाली सलमान खान की फिल्म सिकंदर और आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर विशेष है।
पैन इंडिया फिल्में - ऐसा प्रतीत होता है कि २०२५ पैन इंडिया अर्थात अखिल भारतीय फिल्मों का होगा। पूरे देश के दर्शकों को अपनी फिल्मों तक लाने के लिए पैन इंडिया फ़िल्में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।यह फ़िल्में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में, बॉलीवुड, कोलीवुड, टॉलीवूड, संदलवुड और मौलीवुड में बनी फ़िल्में होंगी। किन्तु, इन्हे मूल भाषा के अतिरिक्त दो या अधिक अन्य भाषाओँ में भी प्रदर्शित किया जायेगा। इन फिल्मों में १० अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही प्रभास की फिल्म द राजा साब, १८ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी, ५ जून को कमल हासन, जयम रवि तृषा कृष्ण दुलकर सलमान अभिनीत मणिरत्नम निर्देशित फिल्म ठग लाइफ, १४ अगस्त को हृथिक रोशन की फिल्म वॉर २ के खिलाफ कार्तिक आर्यन की अनाम फिल्म और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की द दिल्ली फाइल्स अखिल भारतीय प्रदर्शित होंगी। २ अक्टूबर को वरुण धवन पूजा हेगड़े मृणाल ठाकुर की फिल्म है जवानी तो इश्क होना है, कन्नड़ फिल्म कांतारा पार्ट २ अ लीजेंड चैप्टर १ गाँधी जयंती पर २ अक्टूबर २०२५ को प्रदर्शित होगी। अजय देवगन रकुल प्रीत सिंह की दे दे प्यार दे २ १४ नवंबर को, आलिया भट्ट और शरवरी की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म अल्फा २५ दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है।
कॉलीवूड-बॉलीवुड - तेलूग फिल्म अभिनेता अदिवि शेष की हिट स्पाई कॉमेडी फिल्म गुडाचारी की सीक्वल फिल्म गुडाचारी २, स्वतंत्रता पूर्व के लंदन की पृष्ठभूमि पर निखिल सिद्धार्थ अभिनीत रोमांस राजनीतिक फिल्म द इंडिया हाउस, नाग चैतन्य की तेलुगु फिल्म तांडेल,ध्रुव सरजा की कन्नड़ फिल्म केडी द डेविल, अनुष्का शेट्टी की तेलुगु फिल्म घाटी, रणवीर सिंह की निर्देशक आदित्य धर के साथ फिल्म धनुर्धर, शाहिद कपूर की आधुनिक अश्वत्थामा पर केंद्रित फिल्म अश्वत्थामा द सागा कंटिन्यू, नन्दीमुरि बालकृष्ण की फिल्म अखण्डा २ अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित करने की दृष्टि से एक से अधिक भाषाओँ मे प्रदर्शित होंगी।
दक्षिण की फिल्मों का विराट रूप ! - दक्षिण में निर्माण की जा रही अधिकतर फ़िल्में अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित की जा रहे है। इनमे दलपति विजय की अनाम फिल्म दलपति ६९, रजनीकांत की फिल्म कुली, अजित कुमार की दो फ़िल्में विदा मुयारची और गुड बैड अग्ली, सुरिया की ४४वी और ४५वी फिल्म, विक्रम की वीरा धीरा सूरन, धनुष और नागार्जुन की कुबेर, शिव कार्तिकेयन की अनाम फिल्म एसके २३ और २५ और सीलाम्बरम की ४ थी फिल्मे भी पैन इंडिया प्रदर्शित होनी है। कांतारा चैप्टर १, पूरे देश में ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा की पूर्व कथा यानि प्रीक्वेल फिल्म है। यह फिल्म सभी भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment