कन्नड़ फिल्मों के रॉकी भाई यश, केजीएफ चैप्टर २ के बाद, अखिल भारतीय दर्शकों के रॉक स्टार बन चुके है। उन्होंने अपनी फिल्म के माध्यम से कन्नड़ फिल्मों का अखिल भारतीय परिचय करवाया है। अब दर्शको को उनकी आगामी फिल्म की प्रतीक्षा है।
गीतू मोहनदास निर्देशित फिल्म टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन एक ऎसी ही फिल्म है। यह फिल्म अपनी घोषणा से ही चर्चा में है।
इस फिल्म में यश की नायिका किआरा अडवाणी है। अन्य भूमिकाओं में बहन की भूमिका में नयनतारा है। दूसरी नायिका तारा सुतरिया है। हुमा कुरैशी की भूमिका भी बहुत विशेष है।
फिल्म १० अप्रैल २०२५ को अखिल भारतीय स्तर पर कई भाषाओं में प्रदर्शित हो सकती है।
No comments:
Post a Comment