इस बार, २७ दिसम्बर को, क्रिसमस के अवसर पर हिंदी फिल्म दर्शकों को, मलयालम फिल्म उद्योग से एक जादुई फंतासी फिल्म बरोज देखने का अवसर मिलेगा.
यह फिल्म एक खजाने के रक्षक की कहानी है. इस रक्षक बरोज की भूमिका मलायलम फिल्मों के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता मोहनलाल कर रहे है.
फिल्म के निर्देशक स्वयं मोहनलाल ही है. यह उनकी निर्देशित पहली फिल्म होगी. यह फिल्म त्रियामी प्रभाव के साथ देखि जा सकेगी.
यह फिल्म पूरे देश में पेन स्टूडियो द्वारा वितरित की जाएगी. आज इस फिल्म का रोमांच से भरा ट्रेलर जारी किया गया है.
No comments:
Post a Comment