Wednesday, 11 July 2018

पंद्रह साल बाद नागार्जुन का ब्रह्मास्त्र !

तेलुगु फिल्मों के सुपर स्टार अक्किनेनी नागार्जुन उर्फ़ नागार्जुन की १५ साल बादबॉलीवुड में वापसी हो रही है।

अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे नागार्जुन ने बतौर बाल कलाकार फिल्म करियर शुरू किया था।  वह, १९८६ में तेलुगु फिल्म विक्रम से नायक बने।

१९९० में, अपनी ही तेलुगु एक्शन फिल्म शिवा के हिंदी रीमेक से नागार्जुन ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया।

उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह भी की।

द्रोही, क्रिमिनल, मिस्टर बेचारा, अंगारे, ज़ख्म, अग्नि वर्षा, आदि फिल्मों के बावजूद नागार्जुन का हिंदी फिल्म करियर ढलान पर चला गया।

२००३ में, जेपी दत्ता की सिताराबहुल युद्ध फिल्म एलओसी कारगिल में मेजर पद्मपाणि आचार्य की भूमिका के बाद वह तेलुगु फिल्मों की ओर लौट गए।

अब वह, अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में अभिनय करने जा रहे हैं।

इस सुपर हीरो फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले से ही शामिल है।  ऐसे में नागार्जुन के लिए फिल्म में क्या ख़ास होगा?

सूत्र बताते हैं कि ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन की भूमिका बड़ी ख़ास है। इस भूमिका से नागार्जुन अपनी मौजूदगी मज़बूती के साथ दर्ज़ करा सकते हैं।

ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन को लिया जाना फिल्म के लिहाज़ से भी बड़ा ख़ास है। यह एक महंगी फिल्म है। इस फिल्म को आल इंडिया रिलीज़ किया जाना है। तेलुगु का एक बड़ा बाज़ार है।

जब यह फिल्म तेलुगु में डब कर रिलीज़ की जाएगी तो तेलुगु दर्शक अपने चहीते नागार्जुन को देखने के लिए सिनेमाघर के बाहर लाइन लगा देंगे। 

यहाँ यह भी बताते चलें कि नागार्जुन २६ साल बाद, अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं।

अलबत्ता, उन्होंने एलओसी कारगिल में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था।

अयान मुख़र्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ वह पहली बार फिल्म कर रहे हैं। 

ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज़ होगी। 


फन्ने खान में ऐश्वर्या राय की जवां है मोहब्बत ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: