Showing posts with label Russo Brothers. Show all posts
Showing posts with label Russo Brothers. Show all posts

Wednesday, 3 December 2025

#AvatarFireandAsh के साथ #UFOmovie #TheOdyssey #AvengersDoomsday के ट्रेलर





निर्माता, लेखक और निर्देशक जेम्स कैमेरॉन की, १८ दिसंबर २००९ को प्रारम्भ विज्ञानं फंतासी महाकाव्य फिल्म अवतार की तीसरी फिल्म अवतार फायर एंड ऐश १९ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। इस काल्पनिक महाकाव्य गाथा का कथानक २२ शताब्दी के मध्य का एक संसार पैंडोरा है।





अवतार फायर एंड ऐश के कथानक के अनुसार मेटकेयिना कबीले में बसने के एक साल बाद, जेक और नेतिरी का परिवार नेतेयम की मौत के बाद दुख से जूझ रहा है। उनका सामना एक नए, गुस्सैल नावी कबीले, मैंगक्वान कबीले से होता है, जिसे ऐश पीपल भी कहा जाता है, जिसका लीडर गुस्सैल कबीले का लीडर वरंग है, जिसने जेक के दुश्मन क्वारिच के साथ मिलकर काम किया है। इससे पेंडोरा पर लड़ाई खतरनाक परिणामों वाली बन जाती है।






अवतार की दूसरी कड़ी अवतार द वे ऑफ़ वाटर १६ दिसंबर २०२२ को प्रदर्शित हुई थी।  इस प्रकार से जहाँ अवतार की दूसरी कड़ी को प्रदर्शित होने में १३ साल लगे, क्योंकि, यह निर्णय लिया गया कि अवतार फ्रैंचाइज़ी चार सीक्वल फिल्मों में बनाई  जाएगी।  इसके परिणामस्वरुप फिल्म के विस्तार दूसरी फिल्म को प्रदर्शित होने में १३ साल लग गए। साथ  साथ शूट किये जाने के कारण फिल्म की तीसरी कड़ी मात्र तीन साल बाद ही प्रदर्शित हो रही है।  किन्तु, भारतीय दर्शकों के लिए यह तीसरी फिल्म कुछ विशेष है। 







सूचनाओं के अनुसार, अवतार फायर एंड ऐश के साथ हॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों के ट्रेलर भी दर्शकों को देखने के मिलेंगे। यह फिल्मे विज्ञान फंतासी, एक्शन फंतासी और सुपरहीरो शैली में बनी फ़िल्में है।




 


फिल्म यूएफओ मूवी एक अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म की पटकथा स्पीलबर्ग के कथानक पर डेविड कोएप ने लिखी है। फिल्म के निर्माता स्वयं स्टीवन स्पीलबर्ग है। फिल्म में एमिली ब्लंट, जोश ओ'कॉनर, कॉलिन फर्थ, ईव हेवसन, कोलमैन डोमिंगो और वायट रसेल की प्रमुख भूमिका है। इस फिल्म के १२ जून २०२६ को प्रदर्शित होने की संभावना है। 






दूसरी फिल्म द ओडिसी का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन कर रहे है। यह फिल्म होमर के लिखे प्राचीन ग्रीक महाकाव्य ओडिसी पर आधारित है। फिल्म का निर्माण नोलन के साथ उनकी पत्नी एमा थॉमस ने किया है।  इस  फिल्म में टॉम हॉलैंड, ऐनी हैथवे, ज़ेंडाया, लुपिता न्योंगो, रॉबर्ट पैटिनसन, चार्लीज़ थेरॉन और जॉन बर्नथल प्राचीन ग्रीक चरित्रों को परदे पर साकार कर रहे होंगे।  यह फिल्म १७ जुलाई २०२६ को प्रदर्शित होगी। 







तीसरी फिल्म, भारतीय दर्शकों के प्रिय अवेंजर्स चरित्रों पर है। मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो को एक बार फिर रूसो बंधू साथ ला रहे है। यह फिल्म अवेंजर्स श्रृंखला में पांचवी फिल्म है। फिल्म का कथानक २०१९ में प्रदर्शित अवेंजर्स एन्डगेम के अंत से प्रारम्भ होगा।  १८ दिसंबर २०२६ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म का शीर्षक अवेंजर्स डूम्सडे रखा गया है ।





 

इस फिल्म का कथानक २०२५ की फिल्म थंडरबोलट्स के बाद के घटनाक्रम का है, जिसमे  रॉबर्ट डाउनी जूनियर के डॉक्टर डूम का  एवेंजर्स, वकांडा, फैंटास्टिक फोर, न्यू एवेंजर्स और एक्स-मेन मिलकर सामना करते हैं। इसलिए इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, वैनेसा किर्बी, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, लेटिटिया राइट, पॉल रुड, वायट रसेल, टेनोच हुएर्टा मेजिया, एबन मॉस-बचराच, सिमू लियू, फ्लोरेंस पुघ, केल्सी ग्रामर, लुईस पुलमैन, डैनी रामिरेज़, जोसेफ क्विन, डेविड हार्बर, विंस्टन ड्यूक, हन्ना जॉन-कामेन, टॉम हिडलस्टन, पैट्रिक स्टीवर्ट, इयान मैककेलेन, एलन कमिंग, रेबेका रोमिजन, जेम्स मार्सडेन, चैनिंग टैटम, पेड्रो पास्कल, और रॉबर्ट डाउनी जूनियर जैसे   हॉलीवुड के विश्व प्रसिद्द सितारे एक साथ दिखाई देंगे।