#Adipurush देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि,
१- बॉलीवुड के निर्माताओं को हिन्दू धर्म या धार्मिक कथानकों पर फ़िल्में नहीं बनानी चाहिए. अर्थात, #NiteshTiwari को तत्काल #रामायण (#Ramayan) पर फिल्म बनाने से तौबा कर लेनी चहिए. राम और सीता की भूमिका के लिए रणबीर कपूर #RanbirKapoor और अलिया भट्ट #AliaBhrasht सर्वथा भ्रष्ट चुनाव है.
२- दक्षिण के सितारों को #OmRaut की फिल्म #Adipurush और इसके राम #Prabhas से सबक सीख कर बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में काम नहीं करना चाहिए. यह लोग बॉलीवुड के सितारों का पक्ष लेने वाले जंतु है.
३- दर्शकों को बॉलीवुड की किसी भी धार्मिक फिल्म को पहले दिन पहले शो से ही नकार देना चाहिए.
४- बॉलीवुड के निर्माताओं की आदत हिन्दू धर्म का अपमान करने की बन चुकी है. उपयुक्त होगा यदि वह हिन्दू धर्म पर फिल्म बनाने के बजाय इस्लाम को पूजने वाली फिल्में बनानी चाहिए.
५- बॉलीवुड किसी भी तकनीक का सत्यानाश पीटने में सक्षम है. आदिपुरुष के #vfx इसे प्रमाणित करते है.
No comments:
Post a Comment