अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरा
रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस फिल्म ने सोमवार को २५.२ मिलियन डॉलर कारोबार कर फ्यूरियस ७
के ६ अप्रैल २०१५ को स्थापित १४ मिलियन डॉलर के कीर्तिमान को भारी अंतर से ध्वस्त
कर दिया।
एक ख़ास बात और कि इस फिल्म ने डीसी कॉमिक्स की फिल्म जस्टिस लीग के लाइफ टाइम
कलेक्शन को केवल पांच दिनों में पार कर लिया।
अब देखा जाना होगा कि जेम्स वान निर्देशित फिल्म एक्वामैन डीसी कॉमिक्स के
लिए क्या खुशखबर लाती है। एक्वामैन १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
एक्वामैन एक प्रकार का म्युटेंट है, जो आधा अटलांटिस और आधा मनुष्य है।
इस फिल्म में एक्वामैन की भूमिका जैसन मोमोआ कर
रहे हैं।
बहरहाल, अब फिर बात अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर की।
इंफिनिटी वॉर जैसा कारोबार कर रही है, उसके
हिसाब से इस फिल्म का दूसरे वीकेंड का कारोबार भी बढ़िया रह सकता है।
मगर, सवाल
इंफिनिटी वॉर के लम्बे समय तक सिनेमाघरों में चलने और डॉलर बटोरने का है।
क्योंकि, १८ मई से लगातार दो हफ़्तों में दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है।
एक फिल्म तो मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ही है, दूसरी
डिज्नी की फ्रैंचाइज़ी फिल्म है।
१८ मई को
मार्वेल की सुपरहीरो फिल्म डेडपूल २ रिलीज़ होगी।
पहली डेडपूल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५८ मिलियन डॉलर के बजट के एवज में बॉक्स ऑफिस पर ७८३.१ मिलियन
डॉलर का कारोबार किया था।
उसी समय से डेडपूल २ की प्रतीक्षा की जाने लगी
थी।
इसके बाद, स्टार अन्थोलॉजी की फिल्म सोलो: अ
स्टार वार्स स्टोरी २५ मई को रिलीज़ होगी।
डिज्नी को इस फिल्म के बड़ा कारोबार करने
की उम्मीद है।
ऐसे में इंफिनिटी वॉर के लिए लम्बे समय तक
बॉक्स ऑफिस पर डटे रहना असंभव सा लग रहा है।
वैसे, मार्वेल
सिनेमेटिक यूनिवर्स के पिटारे में बहुत सी सुपर हीरो फ़िल्में हैं।
इनमे अंट-मैन एंड द वास्प ६ जुलाई को, कैप्टेन मार्वल ८ मार्च को, अवेंजर्स
सीरीज की चौथी फिल्म ३ मई २०१९ को, स्पाइडर-मैन
होमकमिंग की सीक्वल फिल्म ५ जुलाई २०१९ को और २०२० में गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी
वॉल्यूम ३ रिलीज़ होगी।
द किलर के महिला संस्करण मे ल्युपिटा न्योंगो - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment