बायोपिक फ़िल्में, कहानी
के लिहाज़ से आसान होती हैं कि इनके करैक्टर और इनकी कहानी दर्शकों की परिचित होती
है।
लेकिन उतना ही कठिन होता है इन्हे स्क्रीन पर उतारना। ख़ासकर रियल लाइफ करैक्टर, जिन्हे दर्शकों ने चित्रों, लघु
फिल्मों, आदि
में देखा है।
लेकिन, यह
काम उस समय ज़्यादा कठिन हो जाता है, जब
यह रियल लाइफ करैक्टर जीवित हो।
सोचिये, निर्माता
विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू के बारे में।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पर इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने बातचीत और जानकारी के ज़रिये
बढ़िया लिख तो लिया है। लेकिन, तकलीफदेह रहा होगा संजय दत्त के किरदार को रील पर उतारना।
संजू में संजय दत्त की
भूमिका को रणबीर कपूर कर रहे हैं।
संजय दत्त के बारे में, संजय
दत्त की मैंनेरिस्म, उनके
चलने फिरने और बातचीत करने के ढंग से लोग काफी अच्छी तरह से परिचित हैं।
संजय दत्त तो बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों के सफल हीरो हैं। कभी, उनकी
सोलो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया
करती थी।
उस समय की तमाम बड़ी अभिनेत्रियां उनके साथ फिल्म करने को
बेताब रहा करती थी।
ऐसी शख्शियत को परदे पर उतारना आसान कैसे हो सकता था!
संजय दत्त को परदे पर रणबीर कपूर कर रहे हैं।
रणबीर कपूर, संजय
दत्त के ठीक उलट है।
वह अपनी रोमांस फिल्मों के लिए ख्यात है। उनके खाते में एक्शन फ़िल्में इक्का दुक्का भी
नहीं हैं।
ऐसे एक्टर को, परदे पर अपने ठीक उलट किरदार को
करना है। निश्चित तौर पर, रणबीर कपूर का काम काफी कठिन रहा होगा।
संजू के हालिया रिलीज़ ट्रेलर से साफ़ है कि रणबीर कपूर संजय
दत्त के किरदार में उतर गए हैं। उन्होंने, संजय दत्त के हाव भाव और शैली को बिना लाउड हुए, परदे पर उतारा है। साथ के पोस्टर में देखिये ! लगता नहीं कि
पोस्टर में अभिनेता संजय दत्त नहीं, बल्कि
एक्टर रणबीर कपूर है !
अभी कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी इनफिनिटी वॉर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment