हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर जॉन वू, अपनी ही १९८९ की क्राइम
ड्रामा फिल्म द किलर का महिला संस्करण बनाने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म यूनिवर्सल
पिक्चर्स के लिए होगी।
१९८९ में रिलीज़, जॉन वू निर्देशित हांगकांग की फिल्म द किलर को क्लासिक क्राइम एक्शन फिल्मों में गिना जाता है।
खास बात यह है कि जॉन वू को हॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर की कुर्सी तक पहुंचाने वाली फिल्म द किलर को शुरू में हांगकांग में सफलता नहीं मिली थी। द किलर को पश्चिम के देशों के समीक्षकों की ज़बरदस्त सराहना मिली। इस प्रशंसा के बाद फिल्म हांगकांग सहित पूरी दुनिया में हिट हो गई।
इस फिल्म के बाद अभिनेता चो यून-फात को हॉलीवुड में भी पहचाना जाने लगा।
नई द किलर में भाड़े के हत्यारे की भूमिका यानि चो युन-फात वाली भूमिका लुपिता न्योंग’ओ करेंगी।
द किलर के महिला संस्करण को एरन क्रीवी (कोलाइड) फिर से लिख रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग, इसी साल बाद में शुरू होगी।
न्योंग’ओ ने फिल्म १२ इयर्स ऑफ़ अ स्लेव के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता था।
अब दर्शक इस ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस को, एक अंधी लड़की को बचाने वाले भाड़े के हत्यारे की भूमिका में खतरनाक एक्शन करते देखेंगे।
लुपिता न्योंग’ओ ने १६ फरवरी २०१८ को रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर में नाकिया की भूमिका की थी।
१९८९ में रिलीज़, जॉन वू निर्देशित हांगकांग की फिल्म द किलर को क्लासिक क्राइम एक्शन फिल्मों में गिना जाता है।
खास बात यह है कि जॉन वू को हॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर की कुर्सी तक पहुंचाने वाली फिल्म द किलर को शुरू में हांगकांग में सफलता नहीं मिली थी। द किलर को पश्चिम के देशों के समीक्षकों की ज़बरदस्त सराहना मिली। इस प्रशंसा के बाद फिल्म हांगकांग सहित पूरी दुनिया में हिट हो गई।
इस फिल्म के बाद अभिनेता चो यून-फात को हॉलीवुड में भी पहचाना जाने लगा।
नई द किलर में भाड़े के हत्यारे की भूमिका यानि चो युन-फात वाली भूमिका लुपिता न्योंग’ओ करेंगी।
द किलर के महिला संस्करण को एरन क्रीवी (कोलाइड) फिर से लिख रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग, इसी साल बाद में शुरू होगी।
न्योंग’ओ ने फिल्म १२ इयर्स ऑफ़ अ स्लेव के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता था।
अब दर्शक इस ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस को, एक अंधी लड़की को बचाने वाले भाड़े के हत्यारे की भूमिका में खतरनाक एक्शन करते देखेंगे।
लुपिता न्योंग’ओ ने १६ फरवरी २०१८ को रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर में नाकिया की भूमिका की थी।
दलाई लामा से प्रेरित अनुष्का शर्मा मुंबई में बनाएगी एनिमल शेल्टर - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment