Tuesday, 11 January 2022

सिद्धार्थ रॉय कपूर और नागराज मंजुळे का मटका किंग

 


सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागराज मंजुळे एक साथ मिलकर अस्थाई शीर्षक मटका किंग नामक सीरिज को बना है |

भारत में सट्टेबाजी को मटका के नाम से भी जाना जाता है, मटका किंग इसी विषय पर आधारित सीरीज है |यह सीरीज 1960 और 90 के दशक के बीच की सच्ची घटनाओं और रतन खत्री के जीवन से प्रेरित है। उन्हें भारत में जुये के खेल को लाने वाले यानी उसके गुरु के रूप में जाना जाता था. उन्हें 'मटका किंग' कहा जाता था। यह 60 और 70 के दशक के मुंबई के कामगार वर्गों की संस्कृति को दर्शाता है, उनके जीवन और खत्री द्वारा संचालित सट्टेबाजी व्यवसाय के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति को दर्शाता है।

सीरीज मटका किंग एक ऐसे व्यक्ति की जीवन यात्रा है, जिसका मिशन धन पर हावी होना और उसे अपने अधीन करना है। यह दिखाता है कि कैसे पैसा अनौपचारिक अर्थव्यवस्था के माध्यम से चलता है और एक राष्ट्र की शक्ति संरचना को बनाए रखता है।

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, "नागराज मंजुळे की 'सैराट' पिछले दशक की मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसलिए मैं इस आकर्षक कहानी को बताने के लिए उनके साथ सहयोग करके बहुत खुश हूं, हमें उम्मीद है कि यह भारत और दुनिया भर के दर्शकों को यह बहुत पसंद आएगी |"

इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित नागराज मंजुळे का कहना है कि  “मैं ओटीटी के इस नए अवसर के साथ एक बहुत ही अनोखी और दिलकश कहानी बताने और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूँ. दरअसल हम दोनों एक समान रचनात्मक सोच रखते है | मैं आशा करता हूं कि दर्शक मटका किंग की दुनिया का उतना ही आनंद लेगी जितना हम इसे बनाने की प्रक्रिया का आनंद ले रहे है |"  

No comments: