फिल्म '83' में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका करने वाल सकीब सलीम की रुचिर
अरुण द्वारा निर्देशित 'तीन तिगाड़ा' में एक प्रवासी चोर के रूप में तारीफ़ की जा
रही है | यह कहानी अमेज़ॅन
प्राइम के नए एंथोलॉजी 'अनपॉज्ड: नया
सफर' की पांच कहानियों में
से एक है |
इस फिल्म को
करने के लिए साकिब बहुत अधिक उत्साहित इसलिए हुए कि यह कई लोगों के जीवन और
महामारी के बीच संवेदनशीलता और सामने आयी भारी परिस्थितियों को उजागर करता है | 'अनपॉज्ड: नया सफर' में पाँच प्रमुख फिल्म मेकर द्वारा बनाई हुई पांच
कहानियां शामिल है,
जिसमें रुचिर
अरुण की 'तीन तिगाड़ा', नुपुर अस्थाना की 'द कपल', अयप्पा केएम की 'वॉर रूम', शिखा माकन की 'गोंद के लड्डू', और नागराज मंजुले की 'वैकुंठ' शामिल है |
साकिब की 'तीन तिगाड़ा' तीन इंसान के जीवन में पैदा हुए भय और अनिश्चितता पर
प्रकाश डालती है, जो कि अपने जीवन यापन
के लिए चोरी करते है। यह उन लोगों की दशा को रेखांकित करती है जो एक बड़े शहर में
जीवन यापन के लिए अवैध साधनों का सहारा लेते है। इसमें चंदन की भूमिका साकिब निभा
रहे है, जो एक ऐसा चोर है जिसे
बहुत जल्दी गुस्सा आता है और इसी चोरी के काम से वो अपने परिवार का भरण-पोषण करना
चाहता है।
'अनपॉज्ड: नया सफर' के 'तीन तीगाड़ा ' में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर साकिब का कहना है कि
“महामारी के बीच, हम सभी ने विभिन्न
प्रकार के नुकसान उठाए है । जिसके चलते हमें अनिश्चितता का सामना करना पड़ा और
इससे बाहर निकलने के लिए हम प्रेरणादायी
कहानियां लेकर आए है,
जो खुशी का
माहौल बनाता है |
'अनपॉज्ड: नया
सफर' निराश जीवन में आशा की
किरण फैलती है और बतलाती है कि अपने आप को बेहतर बनाने के लिए हमें जीवन में
निरतंर चलते रहना चाहिए | वास्तविक जीवन
में उसे जीना और 'अनपॉज्ड: नया सफर' के लिए चंदन के रूप में अभिनय करना बहुत ही
मार्मिक और अद्भुत था । मैं आभारी हूं कि यह वर्ष मुझ पर मेहरबान रहा। मैं उन
समीक्षकों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने 'तीन तिगाडा' के लिए अपना समय निकालकर इसे देखा और मेरे काम की तारीफ़
की |"
साकिब सलीम के
दूसरे प्रोजेक्ट 'काकुड़ा' और 'क्रैकडाउन सीजन 2' है l
No comments:
Post a Comment