Friday 14 January 2022

फ़िल्म 'सेल्फी' से 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' फ़िल्म संगीत में कदम



स्वतंत्र रूप से बनाए गए गानों की शानदार सफलता के बाद 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के फाउंडर और सीईओ अंशुल गर्ग म्यूजिक पार्टनर के रूप में धर्मा प्रोडक्शन्स की कॉमेडी ड्रामा 'सेल्फी' के लिए एक साथ जुड़ गए है | इस म्यूजिक लेबल ने अब तक दिल को करार आया, नेहु दा व्याह, लैला, चॉकलेट और ख्याल रख्या कर, कोका कोला , धीमे धीमे जैसे कई सारे चार्टबस्टर्स दर्शकों के सामने पेश किये हैं | स्वतंत्र संगीत परिदृश्य पर अपना राज करते हुए बैनर ने अब एक बड़ी छलांग लगाई है और भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन उत्पादन दिग्गजों में से एक के साथ हाथ मिला लिया है| इस सहयोग से गर्ग का म्यूजिक बैनर 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' फिल्म संगीत की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रहा है |  यह सुपरहिट मलयालम फिल्म  'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है| फिल्म 'सेल्फी' को 'धर्मा प्रोडक्शन्स', 'पृथ्वीराज प्रोडक्शन्स', 'मैजिक फ्रेम्स' और 'केप ऑफ़ गुड फिल्म्स' प्रस्तुत कर रहे हैं| इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नज़र आएगे। भारतीय मनोरंजन जगत के क्रिएटिव दिग्गजों के सहयोग में बनने वाली फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन 'गुड न्यूज' फेम निर्देशक राज मेहता करेंगे |

 

'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के साथ जुड़ने पर धर्मा प्रोडक्शन्स के करण जौहर का कहना है कि " फिल्म 'सेल्फी' के अनाउंसमेंट से ही साफ समझ में रहा है कि यह किस प्रकार की फ़िल्म है। इसका एक मुख्य आकर्षण इसका संगीत है जो कहानी को प्राण डालने का काम करता है | अनाउंसमेंट का माहौल , धुन, संगीत वाद्य और भाषा सब कुछ 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' जिस प्रकार के संगीत बनाते है उससे पुरा मेल खाती है और इस प्रकार के गाने वो वर्षो से बनाते आ रहे हैं| यह लेबल भारत की सांस्कृतिक पहचान को दुनिया के सामने लाता रहा है और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि ये हिटमेकर्स को हमारे साथ जुड़ गए हैं|"

 

धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ अपूर्व मेहता का कहना है कि  “दर्शक और श्रोता अब अधिक स्मार्ट हो गए है और हम एक ऐसे इंडस्ट्री है जो अत्यधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम कहानियों को बताने का नया तरिका खोज रहे है, हम ऐसी प्रतिभा की खोज कर रहे है जो संगीत के माध्यम से एक कहानी को बता सके |  कहानियों के प्रभाव को बढ़ाने के लिए हमारी फिल्मों में गीतों को व्यापक रूप से बुना गया हैं। हम उम्मीद करते है कि 'सेल्फी' के साथ की गई संधि में भी शानदार कमाल दिखाई देगा और इस संधि के साथ हम अपनी क्रिएटिव ताकत को बढ़ाते हुए दर्शकों को एक यादगार अनुभव देंगे।”

 

पृथ्वीराज प्रोडक्शन्स की प्रोड्यूसर और पार्टनर सुप्रिया मेनन पृथ्वीराज कहती है कि  ''संगीत 'सेल्फी' का एक अनिवार्य हिस्सा है और हमें खुशी है कि कहानी को  'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' गानों के माध्यम पेश करेगी। बहुत ही ख़ुशी की बात है भारतीय संगीत के लिए विश्व स्तर की सोच रखने वाले संगीत निर्माता फिल्म के साथ जुड़ गए हैं|"

 

देसी म्यूजिक फैक्ट्री के फाउंडर और सीईओ अंशुल गर्ग का कहना है कि  ''मुझे बेहद ख़ुशी है कि धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ हम फिल्म संगीत क्षेत्र में कदम रख रहे है | यह प्रोडक्शन हाउस दर्शकों के लिए आइकॉनिक म्यूजिक बनाने के लिए जाना जाता है | स्वतंत्र संगीत से बॉलीवुड में प्रवेश करना और वो भी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'सेल्फ के साथ, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। देसी म्यूजिक फैक्ट्री की पूरी टीम उत्साहित है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस सहयोग से अद्भुत संगीत दर्शकों के सामने आएगा |" 

 

फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन राज मेहता कर रहे है और यह (स्वर्गीय)अरुणा भाटिया, हिरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन द्वारा निर्मित है | यह फिल्म  2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी | अब जल्द ही शुरू होगी असली फोटोग्राफी !


No comments:

Post a Comment