Sunday, 16 January 2022

अब आ रहे हैं नए सुपरस्टार !

अगर, ओमिक्रोन वैरिएंट ने कहर न ढाया होता तो हिंदी फिल्म दर्शकों को नए सुपर स्टार मिल गए होते.  परन्तु, वैरिएंट की वजह से पहले बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली की ७ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के अतिरिक्त हिंदी में एक्शन फिल्म आरआरआर की रिलीज़ टाल दी गई । यह फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान लिख सकती थी। इस फिल्म से दक्षिण की तेलुगु फिल्मो के सुपर सितारा अभिनेता रामचरण के साथ दूसरे सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का हिंदी बेल्ट के दर्शकों से भी प्रभावशाली परिचय होने जा रहा था । इस फिल्म के बाद, १४ जनवरी को प्रदर्शित होने को तैयार प्रभास की फिल्म राधे श्याम का प्रदर्शन भी रोकना पडा । अगर यह दोनों फ़िल्में प्रदर्शित हो जाती तो हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस और दर्शकों को नई सुपर पॉवर का परिचय मिल जाता ।


पुष्पा ने की शुरुआत ! - वास्तव में, दक्षिण के सितारों का बाहुबल, २०२१ के समाप्त होते होते अनुभव किया जाने लगा था।  फिल्म थी तेलुगु, तमिल और कन्नड़ के साथ हिंदी में प्रदर्शित तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज पार्ट १।  विश्वास कीजिये , इस फिल्म के हिंदी संस्करण को बिना किसी प्रचार के प्रदर्शित किया गया था। उस पर करेले पर नीम की तरह थी हॉलीवुड की सफल स्पाइडर मैन फ्रैंचाइज़ी की फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम।  इस फिल्म ने पुष्पा की राह कठिन बनाई थी।  अगले हफ्ते बॉलीवुड की क्रिकेट पर फिल्म '८३ और हॉलीवुड से कीअनु रीव्स की विज्ञानं फंतासी फिल्म मैट्रिक्स रेसररेक्शन।  इतनी कड़ी स्पर्द्धा के बीच भी विजेता बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म  पुष्पा द राइज।  फिल्म ने कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर २ को पछाड़ दिया था। आज यह फिल्म ७५ करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है । पुष्पा के साथ ही एक अखिल भारतीय सितारे अल्लू अर्जुन का आगमन हो गया था सुना गया है कि अल्लू अर्जुन की भविष्य में बनने वाली सभी फ़िल्में हिंदी में भी होंगी ।


तेलुगु सुपर सितारों के दो सप्ताह - फिल्म राधे श्याम से दर्शकों को दक्षिण के निर्देशक राधा कृष्ण  कुमार की कलात्मक प्रतिभा से परिचित होने का अवसर मिलता ।  इसके अलावा दर्शक जगपति बाबु, प्रियदर्शी, सत्यन और जयराम की प्रतिभा से भी परिचित हो जाते । प्रभास  की २०२२ में प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म सलार हो सकती है।  प्रशांत नील निर्देशित फिल्म सालार १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होनी है।  प्रभास की इस साल प्रदर्शित होने वाली तीसरी फिल्म मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष है।  तानाजी द अनसंग वारियर के निर्देशक ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष ११ अगस्त २०२२ को प्रदर्शित होगी।


यश का दूसरा चैप्टर - हिंदी बेल्ट में भी सुपरस्टार बन गया एक दूसरा नाम यश का है।  यश कन्नड़ फिल्म सितारे हैं।  उनकी २०१८ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को धूल कहता दी थी। केजीएफ़ चैप्टर १ की सफलता ने यश को अखिल भारतीय छवि वाला अभिनेता बना दिया गया है। यही कारण है कि इस फिल्म का दूसरा हिस्सा केजीएफ़ चैप्टर २, बड़े बजट और संजय दत्त और रवीना टंडन जिसे बॉलीवुड सितारों के साथ बनाया जा रहा है।  यह हिंदी दर्शकों का दक्षिण के इस सितारे पर विश्वास का प्रमाण है। केजीएफ़ चैप्टर २, १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित हो रही है।



सुदीप की फंतासी विक्रांत रोणा - यश के अलावा कन्नड़ फिल्मों के एक अन्य सितारे किच्चा सुदीप से हिंदी फिल्म दर्शक रामगोपाल वर्मा की फिल्मों फूँक, फूँक २, रण, रक्त चरित्र १ और २ तथा दबंग ३ के माध्यम से पहले से ही परिचित हैं।  हालाँकि, इन सभी में सुदीप प्रमुख भूमिका में नहीं थे। लेकिन, अपनी फंतासी एडवेंचर एक्शन फिल्म विक्रांत रोणा से वह पूरा भारत क्या दुनिया में छा सकते हैं। इस फिल्म में सुदीप फैंटम जैसी भूमिका में होंगे। यह फिल्म हिंदी सहित दुनिया की १४ भाषाओं में एक साथ प्रदर्शित होगी।  हिंदी बेल्ट के दर्शक इस फिल्म की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।  विक्रांत रोणा २४ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म को एक ओटीटी प्लेटफार्म से १०० करोड़ का प्रस्ताव मिला है ।


चुनौती ही चुनौती - दक्षिण की चुनौती यही नहीं रुक रही।  दक्षिण के अभिनेता अपनी फिल्मों को बॉलीवुड के सुपर सितारों के खिलाफ भी प्रदर्शित करने में नहीं हिचक रहे।  २४ फरवरी को प्रदर्शन के लिए तैयार सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा, बॉलीवुड के सितारे रणवीर सिंह की हास्य फिल्म जयेश भाई जोरदार को चुनौती देने में नहीं हिचक रही।  १४ अप्रैल को तो कहर  बरप जायेगा।  इस दिनांक को रिलीज़ हो रही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के सुपर सितारों प्रभास की सालार और किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा में घेर रखा है।  यह दिलचस्प त्रिकोणात्मक  सामना हो सकता हो सकता है। सालार के प्रभास दो महीने बाद फिर से बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को चुनौती देते नज़र आ रहे हैं।  उनकी फिल्म आदिपुरुष प्रदर्शित हो रही है।


नहीं आखिरी सुपरस्टार - फिलहाल, फिल्मों की रिलीज़ का  कैलेंडर बना है, उसे दृष्टि में रखे तो  अगस्त के अंतिम सप्ताह में  बॉलीवुड सितारों को दक्षिण  से एक नयी चुनौती मिल सकती है।  पुरी जगन्नाथ की  एक्शन फिल्म लाइगर से तेलुगु फिल्मों के युवा सितारे विजय देवेराकोण्डा का आगमन हो रहा है।  वैसे इस निमंत्रण को बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता करण जोहर ने  खुद दिया है।  विजय देवेराकोण्डा की फिल्म अर्जुन रेड्डी के रीमेक कबीर सिंह से बॉलीवुड अभिनेता  शाहिद कपूर के करियर को बड़ा सहारा मिला था।

No comments: