Sunday, 16 January 2022

कुछ बॉलीवुड की १६ जनवरी २०२२

अब सलमान के राडार पर सूरज - सलमान खान ने, आयुष शर्मा के बाद, सूरज पंचोली को भी घोड़ा बनाने की ठान ली है। सूरज पंचोली का फिल्म डेब्यू सलमान खान निर्मित फिल्म हीरो (२०१५) से हुआ था। फिल्म बड़ी फ्लॉप हुई। सूरज पंचोली हीरो नहीं खच्चर साबित हुए थे। जिया खान की कथित हत्या के आरोप में फंसे सूरज की अगली दो फ़िल्में सॅटॅलाइट शंकर और टाइम टू डांस भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढ़क गई। इस समय उनके निर्देशक प्रकाश नाम्बियार की बायोपिक फिल्म हवा सिंह में मुक्काबाज़ हवा सिंह की भूमिका करने की खबर है। मुक्का सिंह का ऐलान फरवरी २०२० में हुआ था। इससे फिल्म के बनने की सुस्त रफ़्तार का पता चलता है। सूरज पंचोली की सलमान खान की प्रस्तुति तेलुगु फिल्म गुरुठंडा शीतकालम की रीमेक होगी। गुरुठंडा शीताकालम भी २०२० में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म लव मॉकटेल की रीमेक थी। यहाँ बताते चलें कि गुरुठंडा शीतकालम अभी प्रदर्शित नहीं हुई है। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म सच्चे प्यार की खोज में भटक रहे एक युवा की है।



विक्रांत रोणा को १०० करोड़ ! - हिंदी में रिलीज़ हो रही कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा को एक ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा १०० करोड़ का प्रस्ताव दिया है। इस प्लेटफार्म के मुताबिक विक्रांत रोणा हॉलीवुड के स्तर की फिल्म है। इस लिए इसे पूरी दुनिया में स्ट्रीम किया जा सकता है। इस खबर पर फिल्म के निर्माता ने यह स्वीकार तो किया है कि विक्रांत रोणा के लिए १०० करोड़ का प्रस्ताव मिला है। पर उनका मानना है कि फिल्म को अच्छे ढंग से बड़े परदे पर ही दिखाया जा सकता है। इसलिए निर्माता जैक मंजुनाथ ने साफ़ कर दिया है कि उनकी फिल्म विक्रांत रोणा थिएटर में ही २४ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म सब से बड़ी रिलीज़ कही जा सकती है। फिल्म ५५ देशों में १४ भाषाओँ में रिलीज़ की जायेगी। कन्नड सुपरस्टार किच्छा सुदीप की यह एक्शन एडवेंचर फंतासी फिल्म अनूप भंडारी ने निर्देशित की है। फिल्म से नए चेहरे नीता अशोक का इंडस्ट्री से परिचय हो रहा है। फिल्म से बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नांडेज का भी कन्नड़ फिल्मो में प्रवेश भी होने जा रहा है।



पूजा हेगड़े क्यों है बेहद खुश ! - कुछ हफ़्तों पहले पूजा हेगड़े की प्रभास के साथ रोमांस फिम फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर में पूजा परी जैसी लग रही थी। पूजा इस फिल्म में प्रेरणा की भूमिका कर रही है, जो प्रभास द्वारा निभाए गए ज्योतिष किरदार के प्यार में पड़ जाती है। प्रभास एक ऐसे ज्योतिषी का किरदार निभा रहे है जो भविष्य भी सच सच बांच सकता है। इस जानने के लिए बड़े बड़े लोग आते है। दोनों के प्यार में कई उतार चढाव देखने को मिलेगा। ट्रेलर से मिल रहे अपार प्यार के बारे में पूजा हेगड़े का कहना है कि "बहुत अच्छा लगा रहा है लोगों  का इतना प्यार देख कर। लोग फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित है। मेरे किरदार प्रेरणा में अपने प्यार के लिए लड़ने का साहस है जो ट्रेलर के माध्यम से दर्शको तक अच्छी तरह से पहुंच गया है।" 



विक्रम वेधा का दूसरा शिड्यूल लखनऊ में पूरा - अभिनेता सैफ अली खान ने, तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक फिल्म विक्रम वेधा का दूसरा शिड्यूल लखनऊ में पूरा कर लिया गया है।  तमिल फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका माधवन ने की थी और गैंगस्टर वेधा की भूमिका में विजय सेतुपति थे। मूल निर्देशक जोड़ी की हिंदी रीमेक में यह भूमिकाये क्रमशः सैफ अली खान और हृथिक रोशन ने की है। फिल्म ३० सितम्बर २०२२ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होगी।



रंजिश ही सही की परवीन बाबी अमला पॉल - वूत सेलेक्ट पर १३ जनवरी २०२२ से स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज रंजिश ही सही की कई विशेषताएं है। यह सीरीज महेश भट्ट की सीरीज है। दूसरी यह कि यह प्रेम त्रिकोण सीरीज है। तीसरी यह कि यह महेश भट्ट के परवीन बाबी के साथ विवाहेतर संबंधों के कारण प्रेम त्रिकोण है। फिल्म में महेश भट्ट की भूमिका ताहिर राज भसीन और उनकी पत्नी की भूमिका अमृता पुरी कर रही हैं। सीरीज की सबसे बड़ी विशेषता परवीन बाबी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री है। इस भूमिका को तमिल, तेलुगु , कन्नड़ और मलयालम फिल्म अभिनेत्री अमला पॉल कर रही है। रंजिश ही सही अमला पॉल का पहला हिंदी प्रोजेक्ट है। वह दक्षिण में अपनी सेक्स अपील के अलावा बेहतरीन अभिनय के लिए भी जानी जाती है। उनके नाम के आगे टंगे ढेरों पुरस्कार इसकी पुष्टि करते हैं। सीरीज के निर्देशक पुष्प दीप भरद्वाज हैं।



बुल्गारिया के जंगल में एनटीआर जूनियर की दौड़ - तेलुगु फिल्म अभिनेता एनटीआर जूनियर एक मल्टी टैलेंटेड सुपरस्टार है। अब वह एस एस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर से कई दूसरी भाषाओं के लोगों के दिलों पर राज करने की तैयारी कर रहे है। आर आर आर के प्रमोशन के दौरान राजामौली ने एनटीआर जूनियर सबसे चर्चित रनिंग सीक्वेंस के बारे में दिलचस्प कहानी बताई । एनटीआर जूनियर के परिचय दृश्य के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने खुलासा किया कि अभिनेता ने लगभग पांच से छह महीने तक अपने शरीर को किरदार के अनुरूप ढाला। उन्हें बुल्गारिया के जंगल में दौड़ाया गया । राजामौली ने अभिनेता को असली सीक्वेंस के दौरान सरप्राइज कर दिया, क्योंकि एनटीआर ने जूते पहनकर सीन का अभ्यास किया था।हालांकि अभ्यास के दौरान एनटीआर जूनियर को कोई चोट नहीं आयी, लेकिन उनके पैर में  जंगल के कांटे और नुकीले पत्थर चुभ गए थे । राजामौली ने बताया कि अभिनेता के दौड़ने से पहले फिल्म की टीम ने प्रोफेशनल फाइटर के  साथ सीक्वेंस का परीक्षण किया था। साधारणतः अभिनेता फाइटर की तरह तेज रफ़्तार में नहीं दौड़ पाते है लेकिन एनटीआर जूनियर ने लोकेशन पर उसी तरह दौड़ कर  सभी को चौंका दिया। एनटीआर जूनियर फिल्म आरआरआर  में स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम की भूमिका कर रहे है।

No comments: