Sunday 9 January 2022

२०२२ में बॉलीवुड में ख़ास !


२०२२ में इंदिरा गाँधी की भूमिका में फ़ातिमा शैख़ - 
निर्देशक मेघना गुलजार के जन्मदिन पर अभिनेता विक्की कौशल ने, अपने सोशल मीडिया अकाउंट में मेघना गुलजार, सान्या मल्होत्रा और फ़ातिमा सना शेख के साथ अपना चित्र शेयर करते हुए मेघना गुलजार को जन्मदिन की बधाई देते हुए, अपनी फिल्म सैम बहादुर के बारे में कुछ सूचनाये भी शेयर की। सैम बहादुर की निर्देशक मेघना गुलजार है। इस फिल्म में सैम मानेकशा की भूमिका विक्की कौशल कर रहे हैं। फिल्म सैम बहादुर में सान्या मल्होत्रा को सैम मानेकशा की पत्नी सीलू मानेकशा और फ़ातिमा सना शेख को इंदिरा गाँधी की भूमिका करने के लिए शामिल किया गया है। इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं। कुछ समय पहले सान्या मल्होत्रा और फ़ातिमा सना शेख के संबंधों को लेकर अफवाहें उडी थी। यह दोनों इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देने के बजाय हंस कर टाल देते हैं। यहाँ बताते चलें कि सान्या मल्होत्रा और फ़ातिमा सना शेख ने फिल्म दंगल में पहलवान फोगाट बहनों की भूमिका की थी। इसके बाद यह दोनों फिल्म लूडो में दिखाई दी। एक चोकलेट की विज्ञापन फिल्म भी यह दोनों कर चुकी हैं।


२०२२ में छोरी २ - अमेज़न प्राइम वीडियो पर, छोरी के हॉरर की सफलता इसके निर्माताओं के लिए उत्साहजनक रही. रिपोर्टों के अनुसार, नुसरत भरुचा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म छोरी को सभी डिजिटल प्लेटफार्म के मुकाबले नंबर वन की सफलता मिली। इस फिल्म को समीक्षकों ने 'समाज का दर्पण', 'शानदार', 'जटिल' 'कमज़ोर लोगों के लिए नहीं, आदि प्रशंसात्मक शब्दों के कारण 'टॉप पायदान' पर स्थापित कर दिया। इस फिल्म गर्भवती महिला 'साक्षी' की भूमिका निभाने वाली नुसरत भरुच्चा के अभिनय की भी सराहना हुई। उन्हें बोल्ड अभिनेत्री का खिताब दिया गया। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित छोरी उनकी मूल मराठी फिल्म 'लपाछप्पी' पर आधारित है। छोरी की सफलता और दर्शकों के मिले प्यार से उत्साहित, निर्माताओं ने फिल्म फ्रैंचाइज़ी के रूप में कहानी को आगे ले जाने और अगले अध्याय को भी अपने प्रशंसकों को दिखाने का फैसला किया है। सीक्वल का अस्थायी शीर्षक 'छोरी २ रखा गया है. छोरी २ की कहानी छोरी की समाप्ति के बाद से आगे बढ़ाई गई है। फिल्म में कुछ प्रमुख पात्रों को वापस लाएगा और साथ ही नया डर पेश करेगा। विशाल फुरिया ही छोरी २ के निर्देशन की कमान संभालेंगे तथा नुसरत भरुचा ही मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा ही होंगे ।


२०२२ में विजय दिवस की कहानी 'पिप्पा' - पाकिस्तान के विरुद्ध, १९७१ के युद्ध में भारत की विजय का परिणाम था बाग्लादेश का निर्माण। इसी युद्ध को दर्शाने वाली फिल्म है ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा। १९७१ के युद्ध में भारत की विजय को हर साल १६ दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है। इस साल इस युद्ध की ५०वी वर्षगांठ है।  इस दिवस को मनाने के लिए निर्माता आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स ने अपनी फिल्म 'पिप्पा' के रिलीज की तारीख की घोषणा की । बॉर्डर पर तैनात सेना और उनके परिवार वालो की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह ऐतिहासिक वॉर ड्रामा ९ दिसंबर २०२२ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।


२०२२ में पांच भाषाओं में ब्रह्मास्त्र ! - भारत की पहली फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। इस पोस्टर ने, भारतीय फिल्म दर्शकों के दिलों की धड़कने कुछ ज्यादा तेज़ कर दी है। इसलिए सबको फिल्म के टीज़र/ट्रेलर की प्रतीक्षा है। ब्रह्मास्त्र फ्रैंचाइज़ी तीन भागों में बननी है। अगले साल ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही पहली फिल्म का टाइटल ब्रह्मास्त्र पार्ट १: शिव है। इस फिल्म में रणबीर कपूर शीर्षक भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाडिया की भूमिकाएं विशेष हैं। अन्य भूमिकाओं में मौनी रॉय और अलिया भट्ट हैं। ब्रह्मास्त्र को भारत की कुछ उन फिल्मों में शामिल किया गया है, जो २०२२ में अपनी अखिल भारतीय अपील से दर्शकों को आकृष्ट कर सकेंगी। यही कारण है कि ब्रह्मास्त्र के तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ के पोस्टर आर आर आर के निर्देशक एस एस राजामौली ने प्रस्तुत किये। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब कर प्रदर्शित की जायेगी।


विजय देवराकोंडा का हिंदी डेब्यू २०२२ - करण जोहर और पुरी जग्गनाथ की फिल्म लाइगर  की टैग लाइन साला क्रॉस ब्रीड दिलचस्प है।  दरअसल, यह फिल्म लायन और टाइगर के मिले जुले अंश की कहानी है। इस फिल्म में तेलुगु फिल्म स्टार विजय देवराकोंडा शीर्षक भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में उनकी नायिका अनन्या पाण्डेय हैं। फिल्म में विजय देवराकोंडा अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ माइक टाइसन से बॉक्सिंग रिंग मे जूझते दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशक पुरी जग्गनाथ है। लाइगर से विजय का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। यह फिल्म २५ अगस्त २०२२ को प्रदर्शित होगी। फिल्म की झलकियाँ ३१ दिसम्बर २०२१ को देखने को मिलेंगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी।


२०२२ के बर्लिन फेस्टिवल में गंगुबाई -पिछली ९ अगस्त को, फिल्मकार संजय लीला भंसाली को फिल्म इंडस्ट्री में २५ साल हो गए। इन २५ सालों में, संजय लीला भंसाली ने ९ फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी नवीनतम फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी का ७२वे बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा। इस फिल्म में अलिया भट्ट ने गंगुबाई की शीर्षक भूमिका की है। फिल्म में अजय देवगन एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म को ७ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होना था। लेकिन, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर से टकराव टालने के लिए संजय ने फिल्म की रिलीज़ को टाल दिया। अपनी फिल्म को बर्लिन फेस्टिवल में शामिल किये जाने से खुश संजय लीला भंसाली कहते हैं, "क्यों नहीं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में मुख्य धारा की हिंदी फ़िल्में भेजी जाती। फिल्म के दूसरे निर्माता पेन के जयंतीलाल गाडा है। गंगुबाई काठियावाड़ी १८ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी।


२०२२ में एनटीआर जूनियर बोलेंगे हिंदी - एनटीआर जूनियर ने एसएस राजामौली की भव्य फिल्म 'आरआरआर' के संवाद खुद हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ सहित चार भाषाओं में डब किये । राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म सुपरस्टार एनटीआर जूनियर की पहली बहुभाषी पैन-इंडिया फिल्म है | दुनिया भर में स्टारडम हासिल करने वाले अभिनेता एनटीआर जूनियर ने अपने उच्चारण, स्वर और आवाज के मॉड्यूलेशन को सही तरह से पकड़ने का हर संभव प्रयास किया ताकि उनकी बोलचाल की बोली तीन भाषाओं (तमिल, कन्नड़ और हिंदी) में अपरिचित न लगे। एसएस राजामौली चाहते थे कि एनटीआर जूनियर सभी ४ भाषाओं में डब करे और इस चुनौती को उन्होंने स्वीकार कर लिया | अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर सुपरस्टार एनटीआर जूनियर ने अपने निभाये हुए किरदार को अपनी आवाज दी और यह पता चला है कि उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिंदी की अच्छी समझ रखते हुए डबिंग की है | कुछ समय पहले, एनटीआर जूनियर 'आरआरआर' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी त्रुटिहीन हिंदी से नेशनल मीडिया में छा गए थे जहां उन्होंने राजामौली के साथ काम करने और एक स्वतंत्रता सेनानी के किरदार को निभाने के अनुभव को बताते हुए मीडिया का दिल जीत लिया |


२०२२ में दक्षिण का खलनायक- टाइगर श्रॉफ की अगले साल क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होने जा रही फिल्म गनपत पार्ट १ के खलनायक के रूप में दक्षिण के अभिनेता रहमान को लिया गया है। रहमान मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों के लोकप्रिय खल अभिनेता है।  गनपत उनकी पहली हिंदी फिल्म है। गनपत में टाइगर की नायिका कृति सेनन है। टाइगर श्रॉफ का कृति सेनन के साथ फिल्म हीरोपंथी से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। एक्शन फिल्म गनपत के निर्देशक विकास बहल हैं। विकास बहल की क्वीन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। टाइगर श्रॉफ की २०२२ में दो फ़िल्में गनपत पार्ट १ और हीरोपंथी पार्ट २ क्रमशः क्रिसमस और ईद वीकेंड पर प्रदर्शित हो रही हैं।


2022 का सबसे बड़ा टकराव- २०२२ का सबसे बड़ा टकराव सुनिश्चित हो गया है। बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्डा का केजीएफ़ चैप्टर २ से टकराव होगा। पिछले दिनों घोषणा की गई कि आमिर खान, करीना कपूर खान और नाग चैतन्य की फिल्म लाल सिंह चड्डा १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होगी। यह आमिर खान की आदत के मुताबिक का टकराव है। क्योंकि, कन्नड़ सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का प्रदर्शन भी १४ अप्रैल २०२२ के लिए पहले से निश्चित था। इस प्रकार से हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म का टकराव कन्नड़ सुपरस्टार यश की अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म से होगा। विशेष बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों के कथानक में १९८० के दशक यानि इंदिरा गाँधी के कार्यकाल का जिक्र है। केजीएफ़ चैप्टर २ में रवीना टंडन ने भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की भूमिका की है. आमिर खान की लाल सिंह चड्डा में भी तत्कालीन राजनीतिक चरित्र देखने को मिलेंगे। 

No comments: