Showing posts with label Aryan Khan. Show all posts
Showing posts with label Aryan Khan. Show all posts

Tuesday, 4 February 2025

बाप #ShahrukhKhan तो #AryanKhan हैं #TheBadsOfBollywood !



विगत दिनों, नेटफ्लिक्स द्वारा एक दिलचस्प टीज़र जारी किया गया. इस टीज़र में कैमरा के सामने शाहरुख़ खान है. वह कुछ संवाद बोल रहे है, जो तमाम रिटेक के बाद भी ओके नहीं हो रहे. झल्ला कर खान अपनी इच्छा के अनुसार संवाद अदायगी करते हैं, जिसका तालियों से स्वागत किया जाता है. किन्तु, पेंच तब आता है, जब कैमरा के पीछे से निकल कर उनका बेटा आर्यन खान कहता है कि पापा कैमरा ऑन नहीं था.




यह टीज़र शाहरुख़ खान की शैली वाला दिलचस्प और हास्य पैदा करने वाला है. इस टीज़र से शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का निर्देशक के रूप में परिचय होता है. अर्थात, सीरीज The Ba***ds of Bollywood आर्यन खान की निर्देशक के रूप में सीरीज है.




नेटफ्लिक्स के अनुसार फिल्म उद्योग की पृष्ठभूमि पर आधारित इस श्रृंखला को एक भिन्न शैली की विषय वस्तु की सामग्री का सम्मिश्रण कर बनाया गया है. यह बॉलीवुड की चमकदार लेकिन संघर्षशील दुनिया में एक आकर्षक, महत्वाकांक्षी बाहरी व्यक्ति के रोमांच के माध्यम से एक बेबाक, मनोरंजक कथानक है.