Showing posts with label person. Show all posts
Showing posts with label person. Show all posts

Tuesday, 26 November 2024

आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने युवाओं से की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील !



 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नवीनतम 'मन की बात' कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 - 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक आयोजन 11 और 12 जनवरी, 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में होगा।




 

इस डायलॉग का हिस्सा बनने के लिए 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं को 'विकसित भारत चैलेंज' में हिस्सा लेना होगा। इस चैलेंज का पहला चरण आज से शुरू हो चुका है और क्विज में भाग लेने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से, युवा आइकॉन आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीयों से अपील की है कि वे इस चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।





 

इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने राजनीति में 1 लाख नए युवाओं को शामिल करने की घोषणा की थी, जिनका राजनीति में पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है। इस पहल को साकार करने के लिए राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 को 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' के रूप में पुनर्कल्पित किया गया है। इस आयोजन में चयनित प्रतिभागियों को अपनी 'विकसित भारत' की दृष्टि प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।

Tuesday, 25 July 2023

साजिद नाडियाडवाला: सभी शैलियों की फ़िल्मों वाला

 





हिंदी सिनेमा की कमोबेश सभी शैलियों में महारत रखने वाले दूरदर्शी फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अलग-अलग और अनूठी फिल्मों से दुनियाभर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रखा है।

हिंदी सिनेमा की कमोबेश सभी शैलियों में महारत रखने वाले दूरदर्शी फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अलग-अलग और अनूठी फिल्मों से दुनियाभर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रखा है।

फिल्म की विभिन्न शैली एक साथ मिलाने की काबिलियत रखने वाले नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने दमदार कहानी कहने और दर्शकों को शानदार मनोरंजन का अनुभव देने का ट्रेंड-सेट करके भारतीय सिनेमा में अहम योगदान दिया है।

फिल्म निर्माता के रूप में साजिद नाडियाडवाला की यात्रा प्रेरक और मनोरंजक है जिसने उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे कुशल निर्माताओं में से एक बनाया है।

हाल में 200 देशों में ओटीटी पर रिलीज 'बवाल' को हर जगह काफी तारीफ और प्यार मिल रहा है। अगर साजिद नाडियाडवाला की शानदार फिल्मोग्राफी पर एक नजर डालें तो उनकी विभिन्न शैलियों में महारत झलकती है।

खुद की तलाश
साजिद नाडियाडवाला निर्मित 'हाईवे' और 'तमाशा' दो बेहद खास फिल्म हैं। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी 'हाईवे' एक युवा लड़की की यात्रा है, जो अपहरण के बाद खुद को खोजती है। दूसरी तरफ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'तमाशा' खुद की खोज, पहचान और किसी के जुनून के पीछे की सच्चाई का पता लगाती है। दोनों फिल्मों में लीक से हटकर विषय वस्तु को चुना गया जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया।वास्तविकता के 





रोमांटिक 
2014 में चेतन भगत के बेस्टसेलिंग उपन्यास पर आधारित '2 स्टेट्स' में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट ने अलग-अलग राज्यों के दो परिवारों के सांस्कृतिक अंतर को पर्दे पर उतारा। इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ने व्यावसायिक सफलता तो हासिल की ही, इस फिल्म को काफी प्रशंसा भी मिली।





प्रेरणादायक
'सुपर 30' में ऋतिक रोशन को मैथमेटिशियन आनंद कुमार के रूप में दिखाया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े छात्रों को आईआईटी जैसी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। फिल्म '83' में भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 में विश्व कप जीत और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की जीवन यात्रा को दिखाया गया। 'छिछोरे' में एक युवा छात्र की असफलता से लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के महत्व को खोजने की यात्रा को काफी इमोशनल तरीके से दिखाया गया है।





कॉमेडी
'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी को लोगों ने काफी पसंद किया है। इस फ्रेंचाइजी की फिल्म दर्शकों के कंप्लीट मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ती है। वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत 'जुड़वा 2' ने भी अपनी शानदार स्टोरी लाइन से लाखों लोगों का दिल जीता है।




एक्शन
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 1', 'बागी 2' और सलमान खान अभिनीत 'किक' जैसी एक्शन से भरपूर हिट फिल्में भी दी हैं। इन फिल्मों ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा। दर्शक अपने पसंदीदा हीरो से और अधिक एक्शन की चाहत लगाए बैठे हैं।