यशराज
फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में, छावा अभिनेता विक्की कौशल
को नया एजेंट बना कर प्रस्तुत करने का समाचार प्रमुखता पा रहा है। यदि यह समाचार सत्य है तो विक्की कौशल इस
यूनिवर्स के पांचवे एजेंट होंगे। सलमान खान के टाइगर ने इस यूनिवर्स का प्रारम्भ
किया था। उसके बाद,हृथिक रोशन का कबीर
धालीवाल, शाहरुख़ खान का पठान और आलिया भट्ट की पहली एजेंट अल्फा इस यूनिवर्स में सम्मिलित हुई ।
सलमान
खान के एजेंट टाइगर वाली एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है और टाइगर ३, हृथिक रोशन की वॉर और
शाहरुख़ खान की पठान प्रदर्शित हो चुकी है।
शिव रवैल निर्देशित आलिया भट्ट की अल्फा २५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होगी।
विक्की
कौशल के, स्पाई यूनिवर्स में सम्मिलित होने के समाचार को जिस मीडिया ने
चर्चित किया, वही अब यह भी बता रहा है कि
यशराज फिल्म्स ने किसी स्पाई यूनिवर्स में विक्की कौशल को सम्मिलित करने का
निर्णय नहीं लिया है। समाचार तो यहाँ तक
है कि यदि कोई पांचवा एजेंट शामिल होता है तो भी वह कोई नया चेहरा होगा, विक्की कौशल नहीं।
यशराज
फिल्म्स ने स्पष्ट किया है कि स्टूडियो का पूरा ध्यान अपने यूनिवर्स छठी फिल्म वॉर
२ को पूरा करके, दो महीने बाद स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत १४ अगस्त २०२५ को
प्रदर्शित करने पर ध्यान लगा है। हृथिक
रोशन के एजेंट कबीर धालीवाल की इस फिल्म में तेलुगु फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता
एनटीआर जूनियर हृथिक को टक्कर दे रहे है। वह इस फिल्म की डबिंग बड़ी तेजी से कर रहे
है।
इससे
ऐसा प्रतीत होता है कि जब यशराज फिल्म्स
का विक्की कौशल को स्पाई यूनिवर्स में सम्मिलित करने का कोई विचार नहीं है तो
विक्की कौशल का नाम कैसे उछला या उछाला गया ! क्या फिल्म वॉर २ को प्रचार देने के
लिए। यह कुछ हद तक सत्य हो सकता है, किन्तु जब वॉर २ से आर आर आर अभिनेता का नाम सम्मिलित हो तो तेलुग
बॉक्स ऑफिस पर वॉर २ का डंका बजना सुनिश्चित है।
अयान
मुख़र्जी निर्देशित वॉर २ में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ किआरा अडवाणी
महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म अवकाश वाले सप्ताहांत पर प्रदर्शित हो
रही है। किन्तु, इसके समक्ष कुली की चुनौती है।
कुली, निर्देशक लोकेश कनगराज की रजनीकांत अभिनीत फिल्म है। लोकेश कनगराज ने अब तक महानगरम, कैदी, मास्टर, विक्रम, लियो जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमे से कोई भी फिल्म असफल नहीं रही है। इस दृष्टि से, कुली की वॉर २ के तमिल और तेलुगु संस्करणों के लिए विशेष रूप से चुनौती साबित हो सकती है।
