रामायण पर आधारित ओम राउत की महागाथा फिल्म आदिपुरुष अब नई तिथि में प्रदर्शित होने जा रही है. प्रभास की मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका वाली फिल्म आदिपुरुष को इस साल दीपावली साप्ताहांत पर प्रदर्शित किया जाना था. परन्तु, अब यह अगले साल १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. आदिपुरुष बॉलीवुड की सबसे महँगी फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म का बजट ५०० करोड़ बताया जा रहा है. यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी के अतिरिक्त तेलुगुम, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई दूसरी भाषाओं में प्रदर्शित होगी. चर्चा यह भी है कि आदिपुरुष का फर्स्ट लुक १० अप्रैल २०२२ को प्रसारित किया जायेगा. परन्तु ,इस में संदेह है. क्योंकि, अब के प्रदर्शन में विलम्ब है. इतने पहले फर्स्ट लुक रिलीज़ कर देना फिल्म में बासीपन ला सकता है. इस फिल्म में कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्षमण और सैफ अली खान रावण की भूमिका कर रहे हैं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 29 March 2022
आदिपुरुष (Adipurush) अब अगले साल
Labels:
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment