इस साल होली में, एक गैंगस्टर बच्चन की एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पाण्डेय प्रदर्शित होने जा रही है. पिछले कुछ सालों से होली पर एक्शन, गैंगस्टर, सोशल कॉमेडी फ़िल्में प्रदर्शित की जा रही है. इनमे से ज्यादातर फिल्मों में अपराध, मारधाड़ और हास्य होता है, पर होली बहुत कम होती है. जबकि, होली मिलने मिलाने का त्यौहार है. होली गीत के दौरान ही, प्रेम पराकाष्ठा पर होता है. पुरानी हिंदी फिल्मों मे होली का यही रूप सामने आता रहा है. लेकिन, एक्शन गैंगस्टर फिल्मों के युग में भी कभी किसी फिल्म में होली में रोमांस दिखाई दे जाता है.
राम की होली लीला - प्रेम का एक अनोखा रूप संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म गोलियों की रास लीला- राम-लीला में प्रस्तुत किया था. इस फिल्म के मुख्य चरित्र राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण) अलग अलग हिंसक कबीलों के परिवार से थे. लीला भी गोलियों की भाषा में बात करती थी. लेकिन होली के दिन जैसे ही राम और लीला एक दूसरे के गुलाल लगाते हैं, दोनों को प्रेम की भाषा समझ में आ जाती है. जो दुश्मन परिवारों के बीच यह रंगबिरंगा रोमांस दिलचस्प था.
होली से टॉयलेट का सफ़र - अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा महिलाओं में स्वच्छता का सन्देश देने वाली फिल्म थी. यह फिल्म महिलाओं के खुले में शौच जाने के विरुद्ध सन्देश देती थी. फिल्म मे अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर पति पत्नी केशव और जया की भूमिका में थे. ससुराल में शौचालय न होने के कारण जया मायके आ जाती है. केशव होली के दिन उसे मनाने जाता है. इन दोनों के मिलन का चित्रण मथुरा वृन्दावन की लट्ठ मार होली पर आधारित गोरी तो लट्ठ मार गीत से होता है. इस गीत के समाप्त होते होते केशव जया के लिए घर में शौचालय के निर्माण का निर्णय लेता है. फिल्म के इस होली गीत होली का बड़ा भावनात्मक चित्रण हुआ था.
बद्रीनाथ की अलग होली - प्रेम पर करियर को महत्त्व देने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया हिट रोमांस फिल्म थी. इस फिल्म की वरुण धवन और अलिया भट्ट की जोड़ी पहले ही हिट हो चुकी थी. इस फिल्म में दोनों का रोमांस छोटे शहर से विदेश तक पहुंचता है. फिल्म के भावनात्मक बहाव में होली की गुंजाईश खास दिखाई नहीं देती. लेकिन, निर्देशक शशांक खेतान ने इस फिल्म में भी होली गीत को जगह दी थी. यह टाइटल ट्रैक इन दोनों के रंगीन रोमांस को उभारता ही था. २०१७ के बाद से, बद्रीनाथ की दुल्हनिया का यह होली ट्रैक होली का अटूट हिस्सा बन गया है.
विछोह की होली - अयान मुख़र्जी की रणबीर कपूर और दीपक पादुकोण की रोमांस फिल्म यह जवानी है दीवानी में एक से बढ़ कर एक मधुर गीत थे. परन्तु, इस फिल्म का होली गीत बलम पिचकारी, फिल्म के नायक के प्रति नायिका के प्रेम को उभारने वाला है. इस गीत के दौरान नायिका निश्चित कर लेती है कि वह अपने प्रेम को नायक के सामने व्यक्त करेगी. लेकिन, इससे पहले कि वह अपना प्रेम व्यक्त कर पाती, उसे मालूम होता है कि नायक अपना करियर बनने के लिए विदेश जाना चाहता है. उसके दिल की बात जबान तक नहीं आ पाती. इस प्रकार से यह गीत नायक नायिका के मिलन और विछोह का गीत बन जाता है.
होली में बलात्कार - सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली, राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म दामिनी नायिका प्रधान फिल्म थी. इस फिल्म की नायिका होली के दिन अपनी ससुराल वालों के नौकरानी से बलात्कार की चश्मदीद है. वह इस बात को छुपाती नहीं. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए वह अपने पति और ससुराल की नाराजगी की भी परवाह नहीं करती. जाहिर है कि दामिनी की होली घटनाक्रम में भारी बदलाव लाने वाली है.
घटनाक्रम वाला शोले होली गीत - अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन और संजीव कुमार के साथ अमजद खान की डाकू भूमिका वाली सुपरहिट फिल्म शोले का होली गीत भी काफी घनाक्रम वाला गीत है. इस गीत के ठीक बाद, रामगढ पर डाकू गब्बर सिंह हमला कर देता है. इस डाकू, जय वीरू टकराव के बीच ठाकुर का बन्दुक उठा कर न फेंकना एक रहस्य से पर्दा उठाने वाला साबित होता है. इसके बाद ही पता चलता है कि ठाकुर के हाथ कट चुके है. इस गीत में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी का उत्तेजक रोमांस जया बच्चन के प्रति अमिताभ बच्चन के मूक रोमांस तक जाता है. कहते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी का रोमांस गर्म हुआ.
डर पैदा करने वाला गीत - जैसा कि फिल्म का शीर्षक बताता था, डर में शाहरुख़ खान के चरित्र का एक तरफा प्रेम जूही चावला के चरित्र के दिल में डर पैदा करने वाला है. यह डर फिल्म के होली गीत अंग से अंग लगाना में भी ऊंचाइयां थाम लेता है. जब नाचते गाते सनी देओल और जूही चावला के बीच शाहरुख़ खान ढोल बजाते आ जाते है. इसके बाद, फिल्म का लम्बा और हिंसक सीक्वेंस है.
अमिताभ बच्चन की दूसरी होली - अमिताभ बच्चन की फिल्मों के होली गीत काफी अलग और घटना प्रवाह वाले होते है. शोले के गीत में जहाँ हिंसक भागदौड़ होती है, वही उनकी तीन दूसरी फिल्मों बागबान, मोहब्बतें और सिलसिला के होली गीत भिन्न दिखाई देते है. सिलसिला का रंग बरसे गीत अमिताभ बच्चन के रेखा के प्रति प्रेम की पोल खोलने वाला है, वही बागबान का होरी खेले रघुवीरा गीत बच्चों के सामने पति का पत्नी के प्रति प्रेम की अभिव्यक्ति करने वाला है. वही गुरुकुल के कुलपति और गुरुकुल के संगीत अध्यापक का प्रेम के प्रति विपरीत दृष्टिकोण होली गीत सोणी सोणी के साथ बिखरता दिखाई देता है. जब संगीत अध्यापक कुलपति के माथे पर गुलाल का टीका लगते हुए, उनसे गुरुकुल के बच्चों को साथ होली खेलने देने के लिए कहता है.
होली में गोली या होली - साजिद नाडियाडवाला की फरहद समजी निर्देशित और कृति सेनन अभिनीत गैंगस्टर फिल्म बच्चन पाण्डेय का होली में गोली कह कर प्रचार किया जा रहा है. इससे ऐसा लग सकता है कि फिल्म में कोई होली गीत होगा. बच्चन पाण्डेय में अक्षय कुमार का गैंगस्टर होली गीत में ठुमका लगाता है या नहीं ! पर फिल्म का प्रचार करने के लिए होली में गोली का नुस्खा बढ़िया है.
No comments:
Post a Comment