Sunday, 20 March 2022

क्या आर आर आर तोड़ पायेगी बाह्बली २ के कीर्तिमान ?

दक्षिण में शुरू हुए पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर काल्पनिक फिल्म आर आर आर इस शुक्रवार २५ मार्च २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. परन्तु, पिछले दो साल से इस ऐतिहासिक फिल्म की चर्चा है. विशेष बात यह है कि इस फिल्म की तुलना चार साल ११ महीने पहले, २८ अप्रैल २०१७ को प्रदर्शित फिल्म बाहुबली २ द कांक्लुजन से हो रही है. आर आर आर के बजट, फिल्म की भाषा, प्रिंट्स, संभावित कारोबार, आदि की बाहुबली २ से की जा रही है. क्या निष्कर्ष निकलता है इस तुलना का, इसे जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि इन दो फिल्मों की तुलना की ही क्यों जा रही है?




तुलना क्यों ? - यहाँ याद रखने की जरूरत है कि बाहुबली २ द कांक्लुजन, २०१५ में प्रदर्शित प्राचीन महिष्मति राज्य के सत्ता के लिए संघर्ष पर काल्पनिक ड्रामा एक्शन फिल्म बाहुबली १ द बेगिनिंग की सीक्वल फिल्म थी. इन दोनों हिस्सों में प्रमुख भूमिका प्रभास, राणा डग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, नासर और रम्या कृष्णा ने की थी. बाहुबली फिल्मों के द्वारा स्थापित कीर्तिमानों ने फिल्म के नायक प्रभास को बॉलीवुड का बाहुबली अभिनेता भी बना दिया था. इस लिहाज से तो बाहुबली २ की तुलना रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आर आर आर से करने के बजाय प्रभास की ११ मार्च को प्रदर्शित हुई फिल्म राधे श्याम से की जानी चाहिए थी. परन्तु ऐसा नहीं हुआ. बाहुबली फिल्मों का जिक्र हुआ जरूर पर तुलना नहीं की गई. तब बाहुबली २ से आर आर आर की तुलना क्यों की जा रही है?



क्या कारण हैं राजामौली? - इसका का कारण फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली लगते हैं. उन्होंने प्राचीन महिष्मति राज्य के शौर्य और पराक्रम की रचना करते समय ऎसी भव्य रचना सेलुलोइड पर उतार की, दर्शक चमत्कृत रह गए. राजामौली ने, न केवल फिल्म फिल्म को भव्यता और प्रतिष्ठा दी, बल्कि विशेष दृश्य प्रभाव की तकनीक का कुछ इस प्रकार से निर्माण कराया कि विदेशी समीक्षक भी चमत्कृत रह है.



कटप्पा का रहस्य - एक फिल्मकार के रूप में राजामौली ने कथानक को इस प्रकार से पिरोया कि दर्शकों की फिल्म प्रति उत्सुकता अगली रील आने के बाद, बढती ही चली गई. बाहुबली १ के अंत में कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा का रहस्य दर्शकों को कुछ इतना परेशान करता रहा कि वह इसे जानने के लिए हर दिन के साथ अधिक प्रतीक्षा करने लगे. इसी का परिणाम था कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस सहित अन्य तमाम कीर्तिमान स्थापित कर दिए. इसे राजामौली का चमत्कार माना गया. इसीलिए पूरे देश के दर्शक यह देखना चाहते हैं कि राजामौली इस बार किस प्रकार का चमत्कार ले कर आये हैं? क्या वह आर आर आर से अपनी बाहुबली २ के कीर्तिमान को ध्वस्त कर पायेंगे?




भविष्य की चर्चा  - भविष्य में क्या होगा इसकी चर्चा तो भविष्य में होनी ही है. इसी से राजामौली की प्रतिष्ठा भी जुडी हुई है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि बाहुबली २ द कांक्लुजन ने किस प्रकार के कितने कीर्तिमान स्थापित किये?




बाहुबली २ के कीर्तिमान ! - बाहुबली २, भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महँगी फिल्म थी. इस फिल्म का बजट २५० करोड़ आंका गया.




कीर्तिमान संख्या में परदे - बाहुबली २ को बाहुबली १ से, जिस प्रकार से दर्शकों की उत्सुकता मिल चुकी थी, उसके बूते फिल्म ने सिर्फ चार महीना पहले प्रदर्शित आमिर खान की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म दंगल के पूरे विश्व में ६ हजार पर्दों में प्रदर्शित किये जाने के कीर्तिमान को ९ हजार पर्दों पर प्रदर्शित हो कर तोड़ दिया था.



पहले दिन १०० करोड़ - बाहुबली २ ने पर्दों की संख्या और दर्शकों के सिनेमाघरों में टूट पड़ने के चलते पहले दिन ही कीर्तिमान स्थापित कर दिया. यह तेलुगु फिल्म हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ के क्लब को पार कर लिया. फिल्म ने सभी संस्करणों में १२१ करोड़ का कारोबार किया. बाहुबली २ के इस कीर्तिमान को अभी तक कोई बॉलीवुड फिल्म भी नहीं तोड़ सकी है.



अमेरिका में ९०० परदे - बाहुबली २ का पागलपन विदेशी दर्शकों पर भी सवार था. अमेरिका के दर्शकों को बाहुबली के दुसरे संस्करण की प्रतीक्षा थी. इसलिए बाहुबली २ को सबसे ज्यादा ९०० पर्दों पर प्रदर्शित किया गया. यह आमिर खान की फिल्म दंगल के ३३१ पर्दों की तुलना में बहुत ज्यादा था.



सबसे ज्यादा जेब ढीली करने वाली फिल्म - कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा का रहस्य जानने के लिए दर्शक कितना भी पैसा टिकट पर खर्च कर सकते थे. बताते हैं कि तेलंगाना में बाहुबली २ के टिकट ४ हजार रुपये में बिके. इस प्रकार से बाहुबली २ दर्शकों की सबसे ज्यादा जेब ढीली कर लेने वाली फिल्म बन गई.




हिंदी संस्करण के ४१ करोड़ - बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने कीतिमान स्थापित कर रखा है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने पहले दिन ४१ करोड़ का कारोबार कर, सलमान खान की फिल्म सुल्तान के कीतिमान को भंग कर दिया था.




उत्तरी अमेरिका में ५० करोड़ - बाहुबली २ के नाम एक कीर्तिमान उत्तरी अमेरिका में दर्ज है. इस फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ५०.७२ करोड़ का कारोबार किया था. ऐसा कारोबार, अभी तक कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं कर सकी है.




१२ सेकंड में एक टिकट - बाहुबली २ का एक कीर्तिमान टिकट बुकिंग वेबसाइट बुक माय शो में दर्ज है. इस साईट पर बाहुबली २ के टिकट हर १२ सेकंड में बिके. अभी इस कीतिमान को तोडा जाना बाकी है.




९ दिन एक हजार करोड़- बाहुबली २ ने, भारतीय फिल्मों का एक नया कीतिमान स्थापित कर दिया था. इस फिल्म ने पूरे विश्व के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ९ दिनों में १००० करोड़ की कमाई कर डाली थी.बाहुबली २ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ८०० करोड़ और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ का कारोबार किया. यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई थी.




क्या भंग होंगे कीर्तिमान ? - बाहुबली २ के उपरोक्त कीर्तिमानों में से कितने कीर्तिमान आर आर आर भंग कर पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा. पर फिल्म ने कुछ कीर्तिमान अपने तौर पर स्थापित कर दिए है. यह कीतिमान निम्न हैं- 



एक मिलियन डॉलर - यहाँ यह बताया जाना आवश्यक है कि आर आर आर का पहले इस साल ६ जनवरी २०२२ को प्रीमियर होना था. इस प्रीमियर की बुकिंग दो हफ्ते पहले खोल दी गई थी. उस समय फिल्म के एक मिलियन डॉलर के टिकट बिक चुके थे. यह किसी भारतीय फिल्म का कीतिमान था.



९९९ मल्टीप्लेक्स - आर आर आर का क्रेज अमेरिका में कितना है, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यह फिल्म अमेरिका के ज़्यादातर मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जाएगी. एक अनुमान के अनुसार आर आर आर को अमेरिका में ९९९ मल्टीप्लेक्स थिएटरों में प्रदर्शित करने की कोशिश की जा रही है.




एक लाख पसंदगी १२ मिनट - पिछले दिनों, आर आर आर का ग्लिम्प्स ऑफ़ आर आर आर यू ट्यूब पर रिलीज़ किया गया था. इस क्लिपिंग को सिर्फ १२ मिनट में एक लाख दर्शक पसंद कर चुके थे.




सबसे महँगी फिल्म - बजट के लिहाज से, आर आर आर ने बाहुबली २ का २५० करोड़ का कीतिमान भंग कर रखा है. इस फिल्म का बजट ३५० करोड़ बताया गया है. खबर है कि फिल्म रिलीज़ से पहले ही ९०० करोड़ बटोर चुकी है.




५०० करोड़ का मुनाफा - राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आर आर आर को पूरे विश्व में प्रदर्शित करने के अधिकार ५७० करोड़ में खरीदे गए है. फिल्म के उत्तर भारत में प्रदर्शन के अधिकार १४० करोड़ में खरीदे गए हैं. इस फिल्म के डिजिटल अधिकार १७० करोड़ में तथा सॅटॅलाइट अधिकार १३० करोड़ में बेचे गए हैं. इस प्रकार से यह फिल्म रिलीज़ से पहले ही ५०० करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई है.



आर आर आर के अर्थ - चलते चलते, फिल्म आर आर आर का पूरा नाम भी जान लीजिये. इस फिल्म का नाम वास्तव में रौद्रम रणम रुधिरम है. अंग्रेजी भाषा में इस राइज रोर रिवोल्ट नाम से रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को रौद्रम रणम रुधिरम्, तमिल में रक्तं रणम रोद्रम, कन्नड़ में रौद्र रणा रुधिरा और मलयालम में रुधिरम रणम रौद्रम टाइटल के साथ प्रदर्शित किया जायेगा. 

No comments: