Sunday, 20 March 2022

कुछ बॉलीवुड की २० मार्च २०२२

अजय देवगन के लिए मैदान नहीं खाली! - अजय देवगन के लिए अब मैदान खाली नहीं रहा. यहाँ बात अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म मैदान की हो रही है. कोरोना के दौर में बार बार शूटिंग रुकने का दंश झेल रही अजय देवगन की फिल्म को अब प्रदर्शन के लिए भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह फिल्म ३ जून २०२२ को प्रदर्शित हो रही है. एक समय मैदान के लिए बॉक्स ऑफिस का मैदान बिलकुल खाली था. फिल्म सोलो रिलीज़ हो रही थी. इसके एक हफ्ते बाद, अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज को प्रदर्शित किये जाने की योजना थी. पर फिल्म के निर्माता बैनर यशराज फिल्म ने पृथ्वीराज के प्रदर्शन की तिथि को पुनर्निर्धारित करते हुए १० जून के बजाय ३ जून कर दिया है. इस प्रकार से अजय देवगन एक बार फिर अपने मित्र अक्षय कुमार के सामने आ गए है. यहाँ बताते चलें कि जब जब अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों का मुकाबला हुआ है, बॉक्स ऑफिस पर जीत अजय देवगन की फिल्म को ही मिली है.



कटहल बरामद करेगी सान्या - आमिर खान की फिल्म दंगल में महिला पहलवान बबीता फोगाट की भूमिका करने वाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अब पूरी तरह से ग्लैमर में रम गई है. नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली कॉमेडी थ्रिलर फिल्म मे सान्या, एक पुलिस अधिकारी महिमा की  भूमिका कर रही है, जो अपनी क्षमता स्थापित करने के लिए कटहल चोरी के एक मामले का रहस्य खोलना चाहती हैं. गुनीत मोंगा और बालाजी टेलीफिल्म्स की इस सीरीज को यशोवर्धन मिश्र पहली बार निर्देशित कर रहे हैं.



सामंता का सवाल- क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड में, पुष्पा द राइज की ऊ ऊ गर्ल सामंथा रुथ प्रभु को तेलुगु फिल्म के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया था. सेक्सी सामंथा जब पुरस्कार लेने पहुंची तो वह अल्ट्रा ग्लैमरस अंदाज़ में थी. इसे देख कर सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई. लोगों ने उनके अभिनय या फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि उनके स्तनों के कटाव और उघडे पैरों के लिए उनकी आलोचना शुरू कर दी. नाराज सामंथा ने अपने आलोचकों को जवाब दिया कि न जाने कब लोग स्त्री को उसके स्तनों और जाँघों से पहचानेंगे. क्या है कोई जवाब?




जेबकतरी अभिनेत्री - महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली बांगला फिल्म अभिनेत्री रूपा दत्ता को कोलकत्ता बुक फेयर में जेबकटी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह लोगों का ध्यान भटका कर पर्स उड़ा लेती थी. फिर पर्स पैसे इत्यादि निकाल कर पर्स कूड़े में फेंक देती थी. ऐसा करते हुए उन्हें एक पुलिसकर्मी ने देख लिया. पूछताछ और तलाशी में उनके पास से कई पर्स और ७५ हजार नकद मिले. इनके बारे में वह कोई जवाब नहीं दे सकी. रूपा कई बांगला सेरिअलों में काम कर चुकी हैं. उन्होने सीरियल जय माँ वैष्णों देबी में वैष्णो देबी की भूमिका की थी. रूपा, २०२० में उस समय चर्चा में आई, जब उन्होंने बॉलीवुड फिल्म न्रिदेशक अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था, जो बात में गलत पाया गया. ऐसा उन्होंने अनुराग नाम के किसी व्यक्ति से उनकी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर लगा कर किया.



चिरंजीवी के गॉड फादर सलमान खान - सलमान खान ने, तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी के साथ फिल्म गॉड फादर की शूटिंग शुरू कर दी है. कर्जत स्थित एन डी स्टूडियो में इस फिल्म के लिए विशेष सेट लगाया गया है. निर्देशक मोहन राजा की इस फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से हो रही है. अब सलमान खान अपने दृश्यों की शूटिंग के लिए शामिल हुए है. दस दिन के इस शूट में सलमान खान और चिरंजीवी के साथ साथ दृश्य पूरे कर लिए जायेंगे. पर यहाँ बताते चलें कि फिल्म में सलमान खान की मेहमान भूमिका है. गॉड फादर की कहानी एक दल के नेता की यकायक मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी चुने जाने की होड़ में एक रहस्यमई व्यक्ति के उत्तराधिकारी के रूप में उभरने के सनसनीखेज कथानक पर है. गॉड फादर, वास्तव में मलायलम फिल्म लुसिफ़र की रीमेक है. लुसिफ़र में यह भूमिका मोहनलाल ने की थी. चिरंजीवी इसी भूमिका को कर रहे है. हिंदी मे भी प्रदर्शित की जाने वाली इस फिल्म में नयनतारा नायिका की भूमिका में हैं.



सिद्धार्थ मल्होत्रा का ओटीटी डेब्यू - दो बातें निश्चित हैं कि शेरशाह हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा का ओटीटी डेब्यू होने जा रहा है. वह निर्देशक रोहित शेट्टी की सीरीज मे अभिनय करने जा रहे है. अमेज़न प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज का अभी टाइटल नहीं रखा गया है. पर यह एक्शन थ्रिलर सीरीज होगी. इस सीरीज को रोहित शेट्टी के साथ उनके सह निर्देशक सुश्वंत प्रकाश निर्देशित करेंगे. यह थ्रिलर आठ कड़ियों में देखी जा सकेगी.

No comments: