तापसी पन्नू की वह लड़की है कहाँ - तपसी पन्नू एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनकी अधिकतर फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो पाती हैं. इन फिल्मों के निर्माता डिजिटल प्लेटफार्म की शरण लेते हैं. अब यह बात दूसरी है कि इन फिल्मों को डिजिटल पर भी दर्शक नहीं मिलते. हालिया प्रदर्शित फिल्म लूप लपेटा इसका प्रमाण है. इसके बावजूद तपसी पन्नू की नई फिल्मों की घोषणा होती रहती है. पिछले दिनों, जंगली पिक्चरस और रॉय कपूर फिल्म्स की निर्माणाधीन फिल्म वह लड़की हैं कहाँ के पूरा होने के समाचार पत्र पत्रिकाओं की सुर्खियाँ बने. इस रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म में तपसी पन्नू के साथ प्रतिभाशाली अभिनेता प्रतिक गाँधी प्रमुख भूमिका में है. अरशद सईद निर्देशित फिल्म वह लड़की है कहाँ में प्रतीक बब्बर और हरलीन सेठी महत्त्वपूर्ण भूमिकाये हैं. देखने की बात होगी कि तपसी पन्नू की यह लड़की कहाँ प्रदर्शित हो पाती है!
अब चार भाषाओं में ‘धाकड़’ - कंगना रानौत की ८ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म धाकड़ की प्रदर्शन की तिथि बदल दी गई है. एजेंट अग्नि की भूमिका में धाकड़ एक्शन अवतार में दिखाई देने वाली कंगना रानौत की यह एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म धाकड़ अब २७ मई २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म में कंगना का एजेंट अग्नि देश के दुश्मनों को जमीन चाटता नजर आयेगा. फिल्म में, जहाँ कंगना का साथ दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी दे रहे होंगे, वहीँ उनके विरुद्ध षडयंत्र रच रहे होंगे अर्जुन रामपाल. निर्देशक रजनीश रेजी घई की धाकड़ उनकी पहली फिल्म है. दीपक मुकुट और सोहेल मकलाई निर्मित धाकड़ को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा. कंगना की पिछली फिल्म थालैवी हिंदी के अलावा तमिल में भी प्रदर्शित हुई थी. थालैवी मे कंगना रानौत ने अपनी जयललिता की भूमिका के जान दाल दी थी. क्या कंगना एजेंट अग्नि को भी उतना ही स्वभाविक कर पाएंगी?
सज गई भंसाली की हीरामंडी - संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी इस शुक्रवार प्रदर्शित होने वाली है. पर भंसाली ने इससे पहले ही नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज हीरामंडी की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. इस सीरीज की शूटिंग पिछले साल अगस्त में भी शुरू की गई थी, लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण शूटिंग रोक दी गई थी. अब इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है तो संजय लीला भंसाली को ही पहले छः एपिसोड शूट करने है. बाकी के एपिसोड उनके सहायक करेंगे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की हीरामंडी की तवायफों पर आधारित इस सीरीज में बॉलीवुड और टेलीविज़न की १८ अभिनेत्रियों को शामिल किया जाएगा. इस १८ चरित्रों में से पांच के लिए सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, मनीषा कोइराला, निमृत कौर और सयानी गुप्ता का चयन कर लिया गया है.
रामगोपाल वर्मा की लेस्बियन फिल्म डैंजरर्स - राम गोपाल वर्मा पहली बार समलैंगिक प्रेम कहानी पर हाथ साफ़ कर रहे हैं. यह फिल्म दो लड़कियों के समलैंगिक संबंधों का गंभीर परिणाम है. यह फिल्म लम्बे समय से अपनी विवादित कहानी और सामग्री के कारण सेंसर द्वारा रोक रखी गई थी. परन्तु अब इसे सेंसर द्वारा पारित कर दिया गया है. यह फिल्म ८ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होनी है. फिल्म की कहानी दो औरतों के बीच प्यार और उनके समलैंगिक रिश्तों पर आधारित हैं. जो इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट होकर एक दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं. इस क्राइम थ्रिलर –ड्रामा फिल्म में काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन शूट हुए हैं. फिल्म में साउथ फिल्मों की हॉट अभिनेत्री अप्सरा रानी और नैना गांगुली प्रमुख चरित्र कर रही हैं.
No comments:
Post a Comment