Tuesday 29 March 2022

ओटीटी पर राधे श्याम, हे सिनेमिका, भीष्म पर्वम





इस शुक्रवार से शुरू होने वाले सप्ताह में विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म पर दिलचस्प फिल्मों का प्रसारण प्रारंभ होने जा रहा है. यह फ़िल्में भिन्न भाषाओं की भिन्न जोनर वाली फ़िल्में होंगी.



एक पूर्व गैंगस्टर के परिस्थितियोंवश अपने पुराने रूप में लौटने की कहानी है मलयालम फिल्म भीष्म पर्वम. माम्मूती की यह गैंगस्टर ड्रामा एक्शन थ्रिलर फिल्म ३ मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी. फिल्म ने ८२ करोड़ का ग्रॉस किया. यह फिल्म हॉट स्टार से प्रसारित होगी.




जहाँ माम्मूत्ती की फिल्म भीष्म पर्वम हॉट स्टार से प्रसारित हो रही है, वहीँ उनके पुत्र दुल्कर सलमान की अदिति राव हैदरी और काजल अग्रवाल के साथ तमिल कॉमेडी रोमांस फिल्म हे सिनमिका, जो  नेटफ्लिक्स से प्रसारित होगी.




प्रभास की पीरियड रोमांस ड्रामा फिल्म राधे श्याम का तेलुगु संस्करण प्राइम वीडियो से प्रसारित होगा. यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में साथ साथ शूट हुई थी. राधाकृष्ण कुमार निर्देशित और पूजा हेगड़े अभिनीत राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.




निर्देशक तिरुमाला किशोर की तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म आदावल्लू मीकु जोहार्लू सोनी लाइव से स्ट्रीम होगी. यह फिल्म ४ मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी. इस नारी प्रधान फिल्म में रश्मिका मन्दाना, खुशबु सुन्दर, राधिका शरतकुमार, उर्वशी और शर्वानंद की प्रमुख भूमिकाये हैं.




प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही फिल्म शर्माजी नमकीन बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद प्रदर्शित हो रही फिल्म है. इस फिल्म में ऋषि कपूर की भूमिका अधूरी रह गई थी, जिसे परेश रावल ने पूरा किया है. इस फिल्म में ऋषि कपूर की कई फिल्मों की रोमांस जूही चावला नायिका है.




अर्जुन अशोकन की मलयालम फिल्म मेम्बर रमेशन ९एएम् वार्ड जी ५ से स्ट्रीम होगी. प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होने वाली दो मलयालम फ़िल्में दिलचस्प है. पद, मिस्ट्री थ्रिलर होस्टेज ड्रामा फिल्म है, जिसमे एक जिलाधीश को बंधक बना लिया गया है.




दूसरी मलायलम फिल्म वेयिल यानि सूर्य किरण दो भाइयों की कहानी है, जो अपनी माँ के साथ रहते हुए जीवन की कठिनाइयों से पार पाने की कोशिश कर रहे हैं.



नेटफ्लिक्स से प्रसारित होने जा रही कन्नड़ फिल्म सकट राजनैतिक पृष्ठभूमि में ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है. यह इकलौती कन्नड़ भाषा में फिल्म है, जो ओटीटी पर प्रदर्शित हो रही है. 

No comments:

Post a Comment