तमिल सुपरस्टार दलपति विजय की १३ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही तमिल फिल्म बीस्ट को हिंदी में भी प्रदर्शित किया जाएगा. लेकिन, इस फिल्म का हिंदी शीर्षक बीस्ट नहीं, रॉ (RAW) रखा गया है. इस शीर्षक से ऐसा आभास होता है कि यह फिल्म रॉ एजेंट के किसी मिशन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है. विजय के साथ नेल्सन की यह पहली निर्देशित फिल्म होगी. इस फिल्म को उन्होंने ही लिखा भी है. फिल्म में विजय की नायिका पूजा हेगड़े है. नेल्सन ने इससे पहले फिल्म नयनतारा के साल कोलामाऊ कोकिला और शिव कार्तिकेयन के साथ फिल्म डॉक्टर का लेखन और निर्देशन किया था. दलपति विजय की पिछली चार फिल्में मास्टर, व्हिसल, सरकार और मेर्सल बड़ी हिट साबित हुई थी. इन फिल्मों को हिंदी फिल्म दर्शकों ने भी देखा और विजय के अभिनय को सराहा. अब देखने की बात होगी कि नेल्सन दिलीपकुमार के साथ विजय हिंदी दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाते है. @actor_vijay_official._ @nelsondilipkumar @hegdepooja
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 29 March 2022
विजय की बीस्ट (#Beast) हिंदी में रॉ (#RAW)
Labels:
बातें नई फिल्मों की
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment