Showing posts with label Chris Hemsworth. Show all posts
Showing posts with label Chris Hemsworth. Show all posts

Wednesday 13 May 2020

क्या बनेगी Extraction 2!

दुनिया की सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली हॉलीवुड फिल्म एवेंजरस एन्डगेम की निर्देशक जोड़ी अन्थोनी और जोए रूसो की बतौर निर्माता फिल्म एक्सट्रैक्शन पिछले दिनों नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होनी शुरू हुई। इस फिल्म में एवेंजरस एन्डगेम के थॉर क्रिस हेम्सवर्थ भाड़े के हत्यारे टाइलर रेक की भूमिका में है। इस फिल्म में बॉलीवुड के पंकज त्रिपाठी और रणदीप हूडा भी नज़र आते हैं। रणदीप हूडा की भूमिका तो काफी लम्बी और समान्तर है। इस फिल्म के सीक्वल की खबरें जोर पकड़ रही है।
एक्सट्रैक्शन २ की तरफ इशारा
एक्सट्रैक्शन २ बनेगी ! ऐसा सोचे जाने के कारण है। फिल्म का अंत इस ओर इशारा करता लगता है। टाइलर, अगवा किये गए बच्चे ओवी को छुडा लाता है। पर फिल्म के क्लाइमेक्स मे मरा हुआ दिखाया गया है। लेकिन, जब फिल्म का आखिरी सीन ख़त्म हो रहा होता है तो इसमे स्विमिंग पूल से निकल रहा ओवी पूल के दूसरी ओर एक आकृति को देखता है। यह आकृति कौन है, फिल्म में साफ़ नहीं किया गया है।
इसी लिए अटकलें
लेकिन, अटकलें इसी एक सीन के कारण लगी जा रही है। वह आकृति किसकी है ? क्या गोली बारी में मारा गया टाइलर रेक जीवित है ? अगर वह जीवित है तो इसका मतलब है कि एक्सट्रैक्शन २ बनेगी। इसके बावजूद, कुछ कहना ज़ल्दबाज़ी होगी। सब कुछ निर्भर करेगा कि दर्शक फिल्म को किस प्रकार से लेते हैं।
रणदीप हूडा ख़ास
इसमे कोई शक नहीं कि एक्सट्रैक्शन २ के एक्शन काफी बढ़िया बन पड़े है। टाइलर रेक की भूमिका में क्रिस हेम्सवर्थ प्रभावित करते हैं। ख़ास तौर पर रणदीप हूडा तो छाप छोड़ जाते है।लेकिन, रणदीप हूडा मारे जा चुके हैं। इसलिए वापसी की गुंजाईश तो सिर्फ टाइलर रेक की ही बचती है। क्या अगली एक्सट्रैक्शन २ में ओवी और टाइलर के संबंधों पर रोशनी डाली जायेगी?
थॉर लव एंड थंडर पर निर्भर
ऐसा लगता है कि अगर नेटफ्लिक्स पर एक्सट्रैक्शन को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो एक्सट्रैक्शन २ बनेगी। उस दशा में, रणदीप हूडा और पंकज त्रिपाठी के लिए गुंजाईश तो नज़र नहीं आती है। अलबत्ता, ओवी (रुद्राक्ष जैसवाल) और टाइलर (क्रिस हेम्सवर्थ) का टकराव देखने को मिल सकता है। लेकिन, क्रिस हेम्सवर्थ का एक्सट्रैक्शन २ करना भी उनकी केन्द्रित भूमिका वाली फिल्म थॉर लव एंड थंडर की शूटिंग शुरू होने पर।

Friday 10 April 2020

Chris Hemsworth की फिल्म Extraction


पिछले साल रिलीज़हॉलीवुड की पूरी दुनिया में सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम की निर्देशक जोए और एंथोनी रूसो तथा एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ एक बार फिर साथ आ रही है। लेकिन, इस बार भूमिका थोड़ी बदली होगी। अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ तो परदे पर नज़र आएंगे। लेकिन, रूसो बंधुओं की भूमिका निर्देशक के बजाय निर्माता की होगी। निर्देशक सैम हरग्रेव निर्देशित फिल्म एक्सट्रैक्शन में रूसो बंधुओं की भूमिका निर्माता की होगी।


अहमदाबाद में शूटिंग 
एक्शन थ्रिलर फिल्म एक्सट्रैक्शन की तमाम शूटिंग भारत और बांगलादेश में हुई है। भारत में भी फिल्म का ज़्यादा हिस्सा अहमदाबाद के पुराने इलाके में शूट हुआ है। इस शूट के दौरान, क्रिस हैम्सवर्थ काफी  गोलीबारी और एक्शन के बीच एक बच्चे को मुक्त कराते नज़र आते हैं।  फिल्म के ट्रेलर में यह एक्शन काफी खतरनाक लगते हैं।

भाड़े के हत्यारे बने हैं क्रिस 
इस फिल्म में, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हथौड़े वाले योद्धा थॉर की भूमिका से मशहूर क्रिस हैम्सवर्थ के भाड़े के हत्यारे टाइलर रेक की भूमिका कर रहे हैं। इस हत्यारे को जेल में बंद एक बड़े अपराधी के अपहृत बेटे को छुड़ाने का जिम्मा सौंपा जाता है। परन्तु, उसे इस अभियान के दौरान हथियारो और नशीले पदार्थों अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से मुक़ाबला करना पड़ता है।

दिलचस्पी के कई कारण 
क्रिस हेम्सवर्थ की इस फिल्म में, भारतीय दर्शकों की दिलचस्पी के कई कारण है।  पहला कारण तो यह है ही कि फिल्म की शूटिंग हिंदुस्तान में भी हुई है। फिल्म में, भारतीय एक्टर रुद्राक्ष जायसवाल अपहृत बालक अवि की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म के भारतीय चेहरों में रोहित सुखवानी, सूरज रिकामे, प्रियांशु पेनुली, आदि तो हैं ही । हिंदी फिल्म दर्शकों के भारी आकर्षण का केंद्र होंगे पंकज त्रिपाठी और रणदीप हूडा।

पहले ढाका थी एक्सट्रैक्शन 
एक्सट्रैक्शन के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह है कि इस फिल्म का शुरुआत में टाइटल ढाका रखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक सैम हरग्रेव की यह पहली निर्देशित फिल्म है। सैम, कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर, एटॉमिक ब्लोंडे, द हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों, सुसाइड स्क्वाड और थॉर रगनरॉक के एक्शन कोऑर्डिनेटर थे। एक्सट्रैक्शन २४ अप्रैल को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, सिनेमाघर बंद कर दिए जाने के कारण फिलहाल यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो कर, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

Wednesday 17 July 2019

Taika Waititi की वापसी Thor 4 में Chris Hemsworth


  
मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फेज ४ योजना को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खबर है कि इस फेज की एक फिल्म थॉर ४ (Thor 4) भी होगी।

इस फिल्म की ख़ास बात यह होगी कि २०१७ की फिल्म थॉर राग्नारोक के निर्देशक तयक वेतिति (Taika Waititi) थॉर ४ का लेखन और निर्देशन दोनों ही करेंगे। चौथी थॉर फिल्म में गॉड ऑफ़ थंडर की भूमिका भी क्रिस हैम्सवर्थ (Chris Hemsworth) ही करेंगे।

हालाँकि, फिलवक्त मार्वल स्टूडियोज का पूरा ध्यान अपनी इस साल की फिल्मों कैप्टेन मार्वल (Captain Marvel) और स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम (Spider Man Far From Home) के कारोबार पर ही लगा हुआ है। लेकिन, अभिनेता और निर्देशक जोड़ी  थॉर ४ में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपने तरफ से लगातार संकेत दे रहे हैं।

थॉर ४ का कथानक बताया नहीं जा रहा है। लेकिन, अवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) से कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फिल्म में, थॉर ब्रह्माण्ड में स्टार लार्ड और गार्डियनस के बीच लौट जाता है। इससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगला थॉर गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी के किसी वॉल्यूम में दिखाई दे।

क्रिस हेमस्वॉर्थ ने थॉर की भूमिका २०११ में की थी। थॉर के तौर पर क्रिस की सोलो थोर फिल्म द डार्क वर्ल्ड थी। इस फिल्म को सफलता नहीं मिली। लेकिन तयक वेतिति ने थॉर को रग्नारॉक के ज़रिये नया जन्म दिया। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने ही सराहा और पसंद किया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ८५३ मिलियन डॉलर का कारोबार किया।

उम्मीद की जाती है कि टिकी के आने के बाद थॉर को सोलो हीरो एक तौर पर दर्शकों की मान्यता मिल जाएगी। 

Saturday 8 September 2018

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हॉलीवुड फिल्म को न

सेक्रेड गेम्स में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी 
 
खबर है कि अनुराग कश्यप के गैंगस्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने हॉलीवुड की एक फिल्म को न बोल दी है।

आज जबकि, बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे हॉलीवुड की किसी फिल्म में छोटी सी भूमिका के लिए रात दिन एक किये हुए हैं, नवाज़ का हॉलीवुड फिल्म छोड़ना बड़ी बात है। वह भी तब, जब यह फिल्म, हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों के थॉर क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका थी।

इस फिल्म की शूटिंग हिंदुस्तान के कई शहरों में होनी थी।

इस फिल्म के लिए, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी से नेटफिल्क्स ने संपर्क किया था।

नेटफ्लिक्स की फिल्म सेक्रेड गेम्स से नवाज़ुद्दीन को भारी प्रशंसा मिली थी।

लेकिन, नेटफ्लिक्स के अनुरोध के बावजूद, नवाज़ुद्दीन द्वारा क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म छोड़ने के जायज़ कारण थे।

बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके नवाज़ुद्दीन ने हाल ही में, रजनीकांत की नई फिल्म पेटा साइन की है। फिल्म में उनकी खल भूमिका बताई जा रही है।

दरअसल, नवाज़ुद्दीन ने फिल्म इस लिए छोड़ी कि उनकी प्लेट पूरी तरह से भरी हुई है।

वह आजकल एक तमिल फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं। बाल ठाकरे पर फिल्म ठाकरे की टाइटल भूमिका का काम अभी काफी बाकी है। इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होना है।

उन्होंने, द माया टेप, फोटोग्राफ, घूमकेतु, आदि फ़िल्में पहले से ही साइन कर रखी हैं।

वह, हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ के विलेन बनाये गए हैं।

ऐसे में उनके सामने क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका को इंकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।  


करण जौहर बने २.० के प्रेज़ेंटर - पढ़ने के लिए क्लिक करें