Saturday, 27 March 2021

RRR में Ramcharan के अल्लूरी सीताराम राजू का फर्स्ट लुक पोस्टर



निर्देशक अपूर्व लाखिया की एक्शन फिल्म ज़ंजीर (2013) से हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाले तेलुगु सितारे रामचरण, आज ३६ साल के हो गये.


जैसी कि दक्षिण के फिल्म उद्योग की परिपाटी है, रामचरण की आगामी पीरियड एक्शन फिल्म आरआरआर में उनके चरित्र अल्लूरी सीताराम राजू का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया. इस प्रभावशाली पोस्टर में रामचरण प्रत्यंचा चढ़ाए लक्ष्य भेदने की मुद्रा में है.


एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर में, रामचरण ने एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका की है. दो दोस्तों के अंग्रेजो के साथ युद्ध की इस कहानी में दूसरे दोस्त की भूमिका जूनियर एनटीआर ने की है.


अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में बॉलीवुड एक्टर अलिया भट्ट और अजय देवगन भी दिखाई देंगे. फिल्म अक्टूबर २०२१ में प्रदर्शित होगी.


No comments: