निम्मी को अनकिस्ड गर्ल ऑफ़ इंडिया या बॉलीवुड कहा जाता है. उन्हें अनकिस्ड गर्ल क्यों कहा जाता है ? इसके बारे में दो कहानियाँ सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. दिलीप कुमार और नादिरा की फिल्म आन में निम्मी ने एक गाँव की लड़की मंगला की भूमिका निबाही थी. पहली कहानी यह है कि इस फिल्म का लन्दन में प्रीमियर आन उर्फ़ सैवेज प्रिंसेस के टाइटल के साथ प्रदर्शित किया गया था. इस फिल्म के प्रीमियर पर विदेशी हस्तियों के साथ महबूब, उनकी पत्नी और निम्मी मौजूद थे. जब एक विदेशी हस्ती से निम्मी को मिलाया गया तो वह हस्ती निम्मी का हाथ चूमने आगे बढी. इस पर निम्मी ने पीछे हटते हुए कह कर इनकार कर दिया कि मैं एक भारतीय लड़की हूँ. आप मुझे नहीं चूम सकते. इसी घटना पर खबर लगाई गई कि द अनकिस्ड गर्ल ऑफ़ इंडिया निम्मी.
परन्तु, दूसरी कहानी ज्यादा दमदार लगती है. निम्मी के होंठ काफी सेक्सी
थे. हर फिल्म में उनके चरित्र की खासियत होंठ भी हुआ करते थे. निम्मी के प्रचार
में इन होठों को लेकर यह प्रचारित किया गया कि आज तक कोई निम्मी के होंठ नहीं चूम
सका. अंग्रेजी पत्रकारों ने उन्हें द अनकिस्ड गर्ल ऑफ़ बॉलीवुड के खिताब से उनके
होंठो के कारण ही नवाज़ा. बताते हैं कि जब निम्मी ने लेखक निर्देशक एस अली रजा से
निकाह किया, तब यह कहा गया कि अली रजा ने पहली बार निम्मी के होंठों को चूमा था.
ऎसी थी बॉलीवुड की अनकिस्ड गर्ल निम्मी, जो पिछले साल आज के दिन दिवंगत हो
गई.
No comments:
Post a Comment