Saturday, 6 March 2021

Prime Video पर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की तूफ़ान

 


निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान अब सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म के मई से स्ट्रीम होने की सूचना है.


फिल्म में फरहान अख्तर ने बॉक्सर की भूमिका की है. इस चरित्र के लिए फरहान ने काफी मेहनत की थी. उनके कुछ चित्र भी, उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इससे ऐसा समझा जाता था कि भाग मिल्खा भाग की निर्देशक- अभिनेता जोडी की यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी भी इकठ्ठा कर पाने में कामयाब होगी.


लेकिन, राकेश मेहरा के इस निर्णय पर लोगों को आश्चर्य हुआ है. ऐसा लगता है कि फरहान अख्तर का CAA और मोदी सरकार का विरोध भारी पड़ गया. निर्माताओं को लगता है कि फिल्म से ज्यादा दर्शकों की बेरुखी मिल सकती है. इस लिहाज़ से तो यह निर्णय सही लगता है.

No comments: