Wednesday, 17 March 2021

बॉक्स ऑफिस के लिए दिलचस्प गठजोड़ !


इस साल ईद पर दो एक्शन फिल्मों ! दो एक्शन अभिनेताओं. दो बड़ी फिल्मों का मुकाबला होने जा रहा है. यह दिलचस्प मुकाबला उस समय ज्यदा दिलचस्प हो जाता है, जब इन दो फिल्मों के साथ दो बड़े बड़े वितरक आ जुड़ते हैं.


ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के आने के बाद, इसके सोलो रिलीज़ होने की संभावनाये ज्यादा थी. यह सम्भावनाये सत्यमेव जयते २ के कारण धुल में मिल गई, लेकिन सत्यमेव जयते २ को बढ़िया स्क्रीन मिले सकेंगे, इसमे शक की गुंजाईश थी. क्योंकि, राधे को ५०००+ प्रिंट में प्रदर्शित किये जाने का लक्ष्य रखा गया था. इससे, सत्यमेव जयते २ को सम्मानजनक स्क्रीन मिलने पर भी शक बन गया था.


ऐसे में एए फिल्मस ने सत्यमेव जयते २ की बागडोर सम्हाली. अनिल थडानी की इस वितरण संस्था ने सत्यमेव जयते २ के लिए थिएटर जुटाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने सत्यमेव जयते २ के लिए पर्दों का जुगाड़  केजीएफ़ चैप्टर २ के ज़रिये किया है.


रवीना टंडन के पति थडानी के हाथ में ही केजीएफ़ चैप्टर २ को हिंदी बेल्ट में रिलीज़ करने का दायित्व है. उन्होंने सत्यमेव जयते २ को केजीएफ़ चैप्टर २ के साथ जोड़ दिया है. अब केजीएफ़ चैप्टर २ लेने वाले प्रदर्शकों को सत्यमेव जयते २ के लिए भी परदे उपलब्ध करने होंगे.

उल्लेखनीय है कि सत्यमेव जयते २ में रवीना टंडन ने इंदिरा गाँधी का रील लाइफ किरदार किया है.ईद पर डबल धमाका !

No comments: