Monday, 22 March 2021

कुछ बॉलीवुड की २१ मार्च २०२१


साक्षी मालिक ने उतरवा दी फिल्म ! - पिछले दिनों, बॉम्बे उच्च न्यायलय ने, ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो को निर्देश दिया कि वह नानी, सुधीर बाबु, निवेदा थॉमस और अदिति रॉय हैदरी की तेलुगु फिल्म वी  को हटाने के निर्देश दिए । एक ईमानदार और सख्त पुलिस अधिकारी और एक अपराधी की धरपकड़ की चूहा दौड़ पर आधारित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अभिनेत्री साक्षी मलिक का चित्र बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किया गया था । उनका यह चित्र मोबाइल स्क्रीन पर उनके एस्कॉर्ट होने की बात कहता था । फिलहाल, फिल्म को प्लेटफार्म ने हटा दिया है। साक्षी मलिक के बारे में इतना बता दें कि वह फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के बूम डिगी बूम गीत में चश्मा पहने और सनी सिंह के साथ हिप शेकिंग करती नज़र आती थी।

१३ मई को सिनेमाघरों में राधे - यह तो पहले से ही तय है कि सलमान खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर ही रिलीज़ हुआ करेंगी। इसी परंपरा में सलमान खान की नवीनतम फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड को भी रखा जा रहा था ।  परन्तु, फिल्म की प्रदर्शन की तिथि साफ़ नहीं की गई थी । पिछले दिनों घोषणा की गई कि सलमान खान की अंडरकवर एजेंट फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई १३ मई २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी । प्रभुदेवा के निर्देशन में इस फिल्म में, दिशा पाटनी भारत के बाद, दूसरी बार सलमान खान की नायिका बनने जा रही है। फिल्म मे जैकी श्रॉफ, रणदीप हूडा और मेघा आकाश भी अभिनय कर रही हैं । मेघा आकाश, दक्षिण की फिल्मों में काफी लोकप्रिय है। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू, २०१९ में फिल्म सॅटॅलाइट शंकर से हुआ था। यह फिल्म बड़ी फ्लॉप हुई थी। फिल्म योर मोस्ट वांटेड भाई के सभी  वितरण, विडियो स्ट्रीमिंग और संगीत रिलीज़ के अधिकार जी स्टूडियोज द्वारा २३५ करोड़ में खरीद लिए गए हैं।

अवतार ने पछाड़ा एवेंजरस को ! -जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार और केविन फीज की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम के बीच वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर सर्वोच्चता की जंग अभी थमी नहीं । एवेंजरस एन्डगेम ने पिछले साल २.७९०३ बिलियन का ग्रॉस कर कमाई की सर्वोच्चता में अवतार को पछाड़ दिया था । मगर, अब अवतार ने फिर सर्वोच्चता प्राप्त कर ली है । इस हफ्ते, अवतार को चीनी बॉक्स ऑफिस पर फिर प्रदर्शित किया गया था । इस फिल्म ने ३.२२ बिलियन  ग्रॉस करने के साथ ही सर्वोच्चता हासिल कर ली है । अब अवतार का वर्ल्डवाइड ग्रॉस २.७९२६ हो गया है । परन्तु, अभी अवतार और एवेंजरस युद्ध जारी रहेगा । क्योंकि, हो सकता है कभी एन्डगेम पुनः प्रदर्शित हो कर अवतार को पछाड़ दे! मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २२ वी फिल्म एवेंजरस एन्डगेम २६ अप्रैल २०१९ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित हुई थी । इस फिल्म का निर्देशन रूसो बंधुओं (अन्थोनी और जोए) ने किया था । जबकि, जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म अवतार १० साल पहले १८ दिसम्बर २००९ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित हुई थी।

शुरू हुई फुकरे ३ - हनी, चूचा, लाली, जफर, भोली पंजाबन और पंडित जी की वापसी होने जा रही है। २०१३ मे रिलीज फिल्म फुकरे के लेखक- निर्देशक मृगदाव सिंह लनम्बा ने फुकरे ३ की शूटिंग की पिछले हफ्ते शुरू कर दी गई । फुकरे ३ मे पुलकित सम्राट, वरूण शर्मा, मनजोत सिंह, अली फ़ज़ल, ऋचा चड्डा और पंकज त्रिपाठी अपनी फुकरे भूमिका निबाहेंगे। फिल्म को मृगदीप सिंह और विपुल विग ने लिखा है। यह फिल्म साल के आख़िर मे प्रदर्शित होगी। बता रहे हैं कि फुकरे ३ की पृष्ठभूमि कोरोना महामारी की है।

शुरू हुई अ थर्सडे - रोनी स्क्रूवाला की प्रेमनाथ राजगोपाल के साथ सीरीज अ थर्सडे की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है । इस शूटिंग कार्यक्रम में यमी गौतम के साथ डिंपल कपाडिया, नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी और माया सारो हिस्सा लेंगी । फिल्म ब्लेंक के निर्देशक बेहज़ाद खाम्बाटा की इस सीरीज में यमी गौतम ने एक शिक्षिका की भूमिका की है । पूरी फिल्म यमी गौतम के इर्दगिर्द घूमती है । लेकिन, इस कहानी में डिंपल कपाडिया, नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी की भूमिकाये काफी सहयोगी और महत्वपूर्ण हैं।

No comments: