यशराज फिल्म्स ने, पिछले शुक्रवार १९ मार्च को अपनी लम्बे समय से रुकी तथा अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा निर्देशित फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज़ की थी. दर्शकों ने फिल्म को न पिंकी के लिए देखा, न संदीप के लिए. फिल्म को वीकेंड में १ करोड़ का ग्रॉस करने के लाले लग गए. नतीजतन संदीप और पिंकी को एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से फरार हो जाना पडा.
संदीप और पिंकी फरार के बॉक्स ऑफिस से यू फरार हो जाने से यशराज फिल्म्स और अदित्य चोपड़ा सदमे में हैं. पर अब तो उनकी बबली और उसके बंटी को भी बॉक्स ऑफिस से सिरे से फरार होना पड़ रहा है.
देश में कोरोना का दूसरा हमला शुरू हो चूका है. महाराष्ट्र, ख़ास तौर पर मुंबई इसकी चपेट में आ गया है. लॉकडाउन का ऐलान किसी भी समय हो सकता है.
बंटी और बबली २ को २३ अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था. फिल्म में पुरानी बबली रानी मुख़र्जी के साथ पुराने बंटी की भूमिका सैफ अली खान कर रहे हैं. उनके साथ नए बंटी और बबली सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ हैं.
परन्तु, बंटी और बबली को पसंद करने वाले दर्शकों को न पुराने और न नए बंटी और बबली में आकर्षण नज़र आया. फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा के बाद भी उत्साह ठंडा ही रहा.
इसे देखते हुए ऐसा नहीं लगता था कि लॉकडाउन न होने के बावजूद यशराज फिल्म्स की इस फिल्म को दर्शक मिल सकेंगे. इसलिए, अब यशराज फिल्म्स ने यह निर्णय लिया है कि बढ़ाते कोरोना मामलों को देखते हुए बंटी और बबली २ को २३ अप्रैल को नहीं प्रदर्शित किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment