Monday 15 March 2021

सेलुलॉइड पर १८ मार्च से 'राम सेतु'


अक्षय कुमार ने, अपनी फिल्म बच्चन पाण्डेय का निर्धारित कार्यक्रम पूरा कर लिया है. अब वह अपना ध्यान राम सेतु पर लगाने जा रहे हैं.


निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म राम सेतु का कथानक रामायणकाल के राम सेतु पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने एक पुरातत्व विज्ञानी की भूमिका कर रहे हैं, जो राम सेतु की काल्पनिकता और वास्तविकता की पड़ताल करेंगे.


अभिषेक शर्मा को इस फिल्म का विचार २००७ में उस समय आया जब केरल से श्रीलंका तक कैनाल बनाने के मामले में राम सेतु की मौजूदगी का पता चला और यह प्रकरण सर्वोच्च न्यायलय तक पहुंचा. शर्मा को फिल्म के विषय पर काफी मदद डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी से मिली.


जब अभिषेक शर्मा ने, अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट सुनाया, तब उन्होंने तत्काल फिल्म पर सहमति दे दी.


अब इस फिल्म की शूटिंग १८ मार्च को अयोध्या में महूरत शॉट के साथ शुरू हो जायेगी. फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग मुंबई में ही होगी. इस फिल्म में वीएफएक्स की काफी अहम् भूमिका होगी.


फिल्म में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और नुसरत भरुचा के महिला चरित्र काफी सशक्त है.

No comments:

Post a Comment