Sunday 21 March 2021

गॉडज़िला और कांग से साइना और डी- कंपनी को खतरा !



कोरोना की वापसी की दस्तक के बावजूद, सिनेमाघरों में दर्शकों में हॉरर यानि डर से हाथापाई करने की होड़ लगी हुई है। जान्हवी कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही ने, इस भय के माहौल में भी दर्शकों को आकर्षित करने में सफलता पाई है।  हालाँकि, इसी के साथ रिलीज़ कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले की फिल्म टाइम टू डांस बॉक्स  ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम साबित हुई है। फिर भी रूही की सफलता से बॉलीवुड में आशाएं अंगड़ाई लेने लगी हैं।

क्या भारी पड़ेगी मुंबई सागा ?- जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, शुक्रवार १९ मार्च को तीन फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी होंगी। मुंबई सागा, संदीप और पिंकी फरार और फ्लाइट में से मुंबई सागा ही ऐसी फिल्म है, जिसका दर्शकों को इंतज़ार था । पहले इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म से रिलीज़ करने की चर्चा भी थी । परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की कॉमेडी फिल्म संदीप और पिंकी फरार तो लगभग दो साल से सिनेमाघरों की राह देख रही थी । अगर यह फिल्म यशराज बैनर की न होती तो कबका किसी ओटीटी पर स्ट्रीम होने लगी होती । तीसरी फिल्म एक्शन थ्रिलर फ्लाइट में पवन मल्होत्रा, जाकिर हुसैन और विवेक वासवानी जैसे चरित्र भूमिका करने वाले अभिनेता ही महत्वपूर्ण हैं । साफ़ तौर पर, जॉन अब्राहम, इमरान हाश्मी, काजल अगरवाल और हुमा कुरैशी के साथ महेश मांजरेकर, गुलशन ग्रोवर, अमोल गुप्ते, आदि के नाम मुंबई सागा के लिए दर्शक बटोर सकते हैं ।

आगामी शुक्रवार ! - कहने का तात्पर्य यह कि फिल्मों के रिलीज़ होने के लिए माहौल सकारात्मक है । हिचक के बावजूद दर्शक सिनेमाघरों तक आना चाहते हैं । इस लिहाज़ से आगामी शुक्रवार यानि २६ मार्च को प्रदर्शित होने वाली तीन हिंदी फ़िल्में और एक हॉलीवुड फिल्म ख़ास हो सकती है । यह फ़िल्में भिन्न जॉनर की दिलचस्प कथानक वाली फ़िल्में हैं ।

साइना- रिलीज़ हो चुकी तीन फिल्मों में बैडमिंटन की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी साइना नेहवाल पर फिल्म साइना स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है । अमोल गुप्ते निर्देशित इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने साइना नेहवाल की भूमिका की है। देखने वाली बात होगी कि तारे ज़मीन पर के मूल निर्देशक अमोल गुप्ते किस हद तक परिणीति चोपड़ा को साइना बना सके होंगे तथा साइना के जीवन को प्रभावशाली ढंग से उतार पाए होंगे ! ख़ास बात यह है कि साइना, परिणीति चोपड़ा और अमोल गुप्ते की लगातार प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म है । संदीप और पिंकी फरार की नायिका परिणीति चोपड़ा थी तथा फिल्म मुंबई सागा में अमोल गुप्ते अभिनेता के रूप में नज़ आये थे ।

हाथी मेरे साथी- हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनी निर्देशक प्रभु सोलोमन की फिल्म हाथी मेरे साथी का भी  दर्शकों को इंतज़ार इसलिए नहीं है कि फिल्म में पुलकित सम्राट है । बल्कि, हाथी मेरे साथी में प्रमुख भूमिका बाहुबली के भल्लालदेव राणा डग्गुबाती की है । यह फिल्म जंगल में हाथियों के शिकार के खिलाफ फिल्म है ।

डी-कंपनी- रामगोपाल वर्मा की परंपरा में एक्शन अपराध फिल्म डी कंपनी गैंगस्टर फिल्म है । यह फिल्म कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम और उसके भाई के चारों ओर घूमती फिल्म है । रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में दो सगे भाई अश्वत कान्त और रूद्र कान्त दाऊद इब्राहीम और उसके भाई की भूमिका कर रहे हैं।

सब पर भारी कांग और गॉडज़िला - इसमे कोई शक नहीं कि आगामी शुक्रवार दर्शकों के सामने एक गैंगस्टर फ़िल्म, एक बायोपिक और एक थ्रिलर फिल्म देखने के लिए विकल्प होंगी । लेकिन, पूरे देश के दर्शक हॉलीवुड फिल्म गॉडज़िला वर्सेज कांग को प्राथमिकता देंगे । विज्ञान फंतासी फिल्मों की काल्पनिक दुनिया के सबसे खतरनाक और दैत्याकार जीव गॉडज़िला और कांग २५ मार्च को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म एक दिन पहले रिलीज़ हो कर साइना और हाथी मेरे साथी की ओपनिंग के लिए खतरा बन सकती है । हिंदी फिल्म दर्शकों ने जुरैसिक वर्ल्ड के खतरनाक डायनासोर को काफी पसंद किया है । दो मॉन्स्टर फिल्मों गॉडज़िला किंग ऑफ़ मॉन्स्टर्स और कांग स्कल आइलैंड की कड़ी में गॉडज़िला वर्सेज कांग इन दोनों जीवों के टकराव का एडवेंचर है ।

No comments:

Post a Comment