Sunday 7 March 2021

कुछ बॉलीवुड की ०७ मार्च २०२१



अमिताभ बच्च्न के साथ सिद्धार्थ और अक्षय की ऑंखें २ - अंधों के द्वारा बैंक डकैती की थ्रिलर कहानी ऑंखें (२००२) के १९ साल बाद ऑंखें २ की शूटिंग शुरू होने जा रही है । मूल फिल्म के नाराज बैंक मैनेजर विजय सिंह राजपूत यानि अमिताभ बच्चन ऑंखें २ में भी होंगे। पर, इस बार बाकी की स्टारकास्ट मे काफी बदलाव किया गया है। अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल सीक्वेल फिल्म मे नहीं होंगे। यहॉं तक कि सुष्मिता सेन भी नहीं होंगी। तीन अंधों की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय खन्ना और सुनील ग्रोवर करेंगे। फिल्म के निर्देशन की बागडोर विपुल अमृतलाल शाह के बजाय डेल्ही बेली के अभिनय देव के हाथों मे होगी। फिल्म मे डकैती विदेशी पृष्ठभूमि के कथानक वाली होगी। इसलिय फिल्म की शूटिंग यूके और बुल्गारिया मे की जायेगी।

अब सीता पर भी फिल्म - हिन्दू के ईष्ट मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बाद, उनकी धर्मपत्नी सीता पर भी फिल्म की घोषणा कर दी गयी है। सीता द इन्कारनेशन टाइटल वाली इस फिल्म को बजरंगी भाईजान और बाहुबली सीरीज की फिल्मो के लेखक केवी विजेन्द्र प्रसाद ने लिखा है। फिल्म के सह लेखक और निर्देशक अलौकिक देसाई हैं। फिल्म के सम्वाद और गीत मनोज मुंतसिर लिख रहे हैं। वैसे घोषणा मे यह नहीं बताया गया है कि सीता की भूमिका कौन अभिनेत्री करेगी तथा फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी! परन्तु इतना साफ़ है कि इस फिल्म को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए, हिन्दी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़और मलयालम भाषाओं मे भी निर्मित किया जायेगा।

विजय सेतुपति का कैटरीना कैफ को मेरी क्रिसमस - पिछले  दिनों खबर दी थी कि अंधाधुन जैसी हिट फिल्म के निर्देशक कैटरीना कैफ के साथ दक्षिण के विजय सेतुपति को लेकर एक थ्रिलर फिल्म का निर्माण करेंगे। उस समय फिल्म का खास विवरण नहीं दिया गया था।  अब इस फिल्म को लेकर खबर यह है कि श्रीराम राघवन की  कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ फिल्म का टाइटल मेरी क्रिसमस होगा। निर्माता रमेश तौरानी की इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू हो जाएगी। फिल्म को इस साल के अंत तक प्रदर्शित भी कर दिया जाएगा।  तब तक कैटरीना कैफ की फिल्म फ़ोन भूत तथा विजय सेतुपति की पहली हिंदी फिल्म मुम्बईकर  प्रदर्शित हो चुकी होगी।

नेटफ्लिक्स पर सान्या मल्होत्रा पगलैट !- उमेश बिष्ट की फिल्म पगलैट की कहानी सान्या मल्होत्रा, श्रुति शर्मा और शयनी गुप्ता के चरित्रों के इर्दगिर्द घुमती है, जो आज के युग में खुद की खोज कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग २०१९ में पूरी हो चुकी थी। जनवरी २०२० में पोस्ट प्रोडक्शन भी पूरा हो गया था। परन्तु कोरोना वायरस के कारण यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित नहीं की जा सकी। लेकिन, अब जबकि सिनेमाघर खुल चुके है और सिनेमाघरों में फिल्मों की भीड़ जुट चुकी है, फिल्म की महिला निर्माताओं एकता कपूर, शोभा कपूर, गुनीत मोंगा और अचिन जैन की चौकड़ी ने पगलैट को ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने का फैसला कर लिया है। यह फिल्म अब २६ मार्च २०२१ से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी। फिल्म के दूसरे कलाकारों में आशुतोष राणा, रघुवीर यादव, राजेश तैलंग, शीबा चड्डा, मेघना मालिक, नताशा रस्तोगी और नकुल रोशन है। फिल्म को उमेश बिष्ट ने ही लिखा है।

रिया चक्रवर्ती के ‘चेहरे’ नदारद - चेहरे (फेस) के निर्माता आनंद पंडित और निर्देशक रूमी जाफरी, अब ओटीटी के बजाय सिनेमाघरों में दर्शक फेस करने की तैयारी में हैं। रहस्य रोमांच से भरपूर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी प्रमुख भूमिका में है। यह फिल्म १७ जुलाई २०२० को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज़ टालनी पड़ी। बाद में खबर आई थी कि चेहरे, सिनेमाघरों के बजाय अमेज़न प्राइम विडियो से स्ट्रीम होगी। परन्तु, अब इस फिल्म को ३० अप्रैल २०२१ को सिनेमाघरों पर रिलीज़ करने का फैसला किया गया है। इसलिए, आनंद पंडित फिल्म के प्रचार की तैयारी कर रहे है। लेकिन, असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा और रिया चक्रवर्ती की भूमिकाये भी है। क्रिस्टल तो फिल्म का प्रचार कर सकती है। लेकिन, हिचक है रिया को सामने उतारने में। सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या के बाद, जिस प्रकार से रिया को बदनामी मिली है, निर्माता उससे अपनी फिल्म को बचाना चाहते हैं। इसीलिए फिल्म के पोस्टरों से भी रिया नदारद है।


No comments:

Post a Comment