Wednesday, 15 February 2023

मानसी नाईक (Manasi Naik) का पहला म्युज़िक वीडियो दिल टूटा है तो क्या रिलीज़



सोशल मीडिया पर डांस और एक्सप्रेशन क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली मराठी फिल्म  अभिनेत्री मानसी नाईक का पहला हिंदी म्युज़िक वीडियो वेलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज किया गया । स्वरूप भलवांकर द्वारा कम्पोज़ और उनके द्वारा गाया गीत "दिल टूटा है तो क्या" सीजीपी म्युज़िक इंडिया द्वारा जारी किया गया।




मुम्बई में हुए एक कार्यक्रम में इस ब्रेकअप म्युज़िक वीडियो को लॉन्च किया गया जहां मानसी नाईक, सूरज सुरकर, स्वरूप भलवांकर और वीडियो डायरेक्टर रवि शर्मा उपस्थित थे।




निर्माता अज़हर अली शेख के इस वीडियो को सीजीपी म्युज़िक इंडिया और चेतन गरुड़ प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किया गया है। वीडियो में मानसी के साथ सूरज दिखाई दे रहे हैं वहीं सिंगर स्वरूप भलवांकर की झलक भी वीडियो में है। दिल को छू लेने वाले गीत के बोल रवि शर्मा ने लिखे हैं।




इस म्यूजिक वीडियो के बारे में मानसी नाईक ने बताया, “वेलेंटाइन डे पर इस गीत को रिलीज करना एक बहाना है मगर इस वीडियो में एक बड़ी प्यारी सी कहानी जुड़ी हुई है। स्वरूप ने बड़ी शिद्दत से इसे कम्पोज़ किया और गाया है, साथ ही निर्देशक रवि शर्मा ने कमाल ढंग से एक इमोशनल स्टोरी म्युज़िक वीडियो के द्वारा कही है। वीडियो के अंत में एक सीधा सन्देश दिया गया है कि जिंदगी या रिलेशनशिप में जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। उम्मीद और सकारात्मक सोच हमेशा रखनी चाहिए, कभी हार नहीं माननी चाहिए। आज के माहौल में बहुत कुछ निगेटिव चीजें चल रही हैं और हम चाहते थे कि हम म्युज़िक वीडियो के माध्यम से एक प्यारी सी कहानी दिखाएं जिसका क्लाइमेक्स पॉज़िटिव हो क्योंकि आज इंसान वैसे ही बहुत से टेंशन में है तो वह पर्दे पर भी टेंशन नहीं देखना चाहता।




स्वरूप ने बताया कि जब इस गीत के लिरिक्स मेरे पास आए तो इस गाने की शुरुआत हुई। कम्पोज़िशन बनी, फिर एक विचार को लेकर इसका वीडियो भी तैयार हुआ। यह वीडियो दरअसल एक बड़ा ही प्यारा मैसेज देता है कि इंसान को जीवन मे हर परिस्थिति में आगे बढ़ जाना चाहिए।



मानसी ने बताया कि यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है और हमारी टीम काफी बेहतर थी। इस वजह से इतना अच्छा गाना बन पाया। हालांकि मैंने स्वरूप के साथ पहले भी काम किया है मगर इसका अनुभव अलग ही रहा।आज दिल तोड़ने वाले बहुत हैं और जोड़ने वाले काफी कम हैं। जिंदगी को कैसे जीना है, यह इंसान के हाथ मे होता है, आप चाहो तो उसमें मोहब्ब्त के रंग भर दें या उसे बेरंग कर दें। फिलहाल हम इस गाने के माध्यम से प्यार का रंग भर रहे हैं। फैन्स से कहना चाहूंगी कि खुश रहिए और सबको खुश रखिए।


 

इस सॉन्ग में शायरी भी सुनने को मिलती है। इस बारे में मानसी कहती हैं "देखिए, एक बार फिर वह दौर वापस आ गया है कि आप गाने में शायरी पेश कर सकते हैं। शायरी की वजह से सॉन्ग एक अलग ही रूप ले लेता है। मैं तो बहुत लक्की हूँ कि मेरे गाने में शायरी है और वह भी मेरी आवाज में है।"


 

स्वरूप ने बताया कि यह वीडियो एक घर की कहानी पेश करता है और मेरी खुशनसीबी है कि इस म्युज़िक वीडियो में जो घर दिख रहा है, वह मुम्बई का मेरा अपना घर है, जहां शूटिंग हुई है।

 


एक्टर सूरज ने कहा कि ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है और मानसी जैसी स्टार के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।

 


वीडियो डायरेक्टर रवि शर्मा ने बताया कि इस वीडियो को बनाने में स्वरुप भालवंकर का बहुत सपोर्ट रहा है। इस वीडियो के द्वारा समाज को हम यह सन्देश देना चाहते हैं कि जिंदगी में जो भी हुआ हो, उससे आगे बढ़ जाना ही बेहतर है।

No comments: