फिल्म गुलमोहर, एक पारिवारिक फिल्म नहीं, बत्रा परिवार की तीन पीढ़ियों के बीच के संबंधों की जटिलता की कहानी है.
कुसुम बत्रा अपने ३४ साल पुराने पैतृक मकान बेच कर पांडिचेरी में बसने की बात अपने परिवार के सदस्यों को बताती है. वह साथ ही यह भी बताती है कि हम लोग इस घर में अंतिम चार दिन साथ बिताएंगे.
इस घोषणा और इन चार दिनों में परिवार के सदस्यों के बीच संवेगों की परत खुलती चली जाती है. इस समय इन सदस्यों को यह जानकारी होती जाती है कि वह जितना आपस में टकराते हैं, उतना ही एक दूसरे से असुरक्षा में भी सुरक्षा समझते है. अंतिम चार दिनों में उनके बीच सम्बन्ध अधिक गहरा जाते है.
राहुल चित्तेला निर्देशित इस फिल्म में कुसुम बत्रा की भूमिका साठ के दशक की बॉलीवुड फिल्मों की सेक्स सिंबल शर्मीला टैगोर १३ साल बाद फिल्मो में वापस आई है.
फिल्म मे उनके बेटे की भूमिका में मनोज बाजपेई है. इन दोनों प्रतिभाशाली कलाकारों का साथ अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ, नरगिस नांदल और तृप्ति साहू दे रही है.
सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने के लिये बनी स्टार स्टूडियोज की फिल्म गुलमोहर ३ मार्च २०२३ से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी.
No comments:
Post a Comment