करण सिंह ग्रोवर ने, फिल्मों और टेलीविज़न सीरियलों में अपने अभिनय से
भारत से दर्शकों में अपनी पहचान बना ली है । करण ने, पिछले दिनों
अपनी अभिनय यात्रा के शानदार १५ साल पूरे कर लिए । करण को, अपने करियर
की शुरुआत में बालाजी टेलीफिल्म्स के युवा शो, 'कितनी मस्त है जिंदगी' के लिए साइन
किया गया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने मेडिकल ड्रामा 'दिल मिल गए' में डॉक्टर
का किरदार निभाया। इसके साथ ही वह देखते ही देखते लाखों दिलों की धड़कन बन गए।
उन्होंने टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक, 'कुबूल है' में असद
अहमद खान की भूमिका में दमदार अभिनय दिखाया । टीवी पर शानदार शोज़ करने के बाद
उन्होंने बड़े परदे का रुख किया। बॉलीवुड में उन्होंने हॉरर फिल्म 'अलोन' से अपना डेब्यू
किया। इस फिल्म में उनके साथ बिपाशा बासु उनकी नायिका थी।आगे चलकर दोनों ने शादी
कर ली। हेट स्टोरी ३ में करण ने एक मिस्ट्री मैन का किरदार निभा कर दर्शकों पर
अच्छा खासा प्रभाव डाला था। हाल ही में करण, एकता कपूर के शो कसौटी ज़िंदगी में ऋषभ बजाज
के किरदार में नज़र आये।उनके नेगेटिव किरदार को लोगों द्वारा पसंद तो किया ही गया।
उन्हें, ज़ी गोल्ड
अवार्ड्स में बेस्ट नेगेटिव मेल लीड एक्टर का अवार्ड भी मिला। इंडस्ट्री में १५
साल पूरे होने पर करण कहते हैं, "उन दर्शकों को सबसे बड़ा धन्यवाद जिन्होंने
मुझे प्यार किया है। मैं हर दिन उनकी सराहना के लायक होना चाहता हूँ। इंडस्ट्री
में मेरे पंद्रह साल के दौरान बहुत कुछ हुआ है। मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब भी
सीख रहा हूँ। यह एक शानदार अनुभव रहा है। ऐसी कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी
घोषणा की मैं प्रतीक्षा कर रहा हूँ।“ करण सिंह ग्रोवर जल्द ही वेब सीरीज बॉस: बाप
ऑफ स्पेशल सर्विसेज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं । बिपाशा बसु के
साथ उनकी फिल्म आदत भी रिलीज़ होने वाली है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Karan Singh Grover. Show all posts
Showing posts with label Karan Singh Grover. Show all posts
Sunday 3 November 2019
Karan Singh Grover के १५ साल
Labels:
Karan Singh Grover,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday 26 October 2019
Karan Singh Grover के १५ साल
करण सिंह ग्रोवर ने, फिल्मों और टेलीविज़न सीरियलों में अपने अभिनय से
भारत से दर्शकों में अपनी पहचान बना ली है । करण ने, पिछले दिनों
अपनी अभिनय यात्रा के शानदार १५ साल पूरे कर लिए । करण को, अपने करियर
की शुरुआत में बालाजी टेलीफिल्म्स के युवा शो, 'कितनी मस्त है जिंदगी' के लिए साइन
किया गया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने मेडिकल ड्रामा 'दिल मिल गए' में डॉक्टर
का किरदार निभाया। इसके साथ ही वह देखते ही देखते लाखों दिलों की धड़कन बन गए।
उन्होंने टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक, 'कुबूल है' में असद
अहमद खान की भूमिका में दमदार अभिनय दिखाया । टीवी पर शानदार शोज़ करने के बाद
उन्होंने बड़े परदे का रुख किया। बॉलीवुड में उन्होंने हॉरर फिल्म 'अलोन' से अपना
डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ बिपाशा बासु उनकी नायिका थी।आगे चलकर दोनों ने
शादी कर ली। हेट स्टोरी ३ में करण ने एक मिस्ट्री मैन का किरदार निभा कर दर्शकों
पर अच्छा खासा प्रभाव डाला था। हाल ही में करण, एकता कपूर के शो कसौटी ज़िंदगी में ऋषभ बजाज
के किरदार में नज़र आये।उनके नेगेटिव किरदार को लोगों द्वारा पसंद तो किया ही गया।
उन्हें, ज़ी गोल्ड
अवार्ड्स में बेस्ट नेगेटिव मेल लीड एक्टर का अवार्ड भी मिला। इंडस्ट्री में १५
साल पूरे होने पर करण कहते हैं, "उन दर्शकों को सबसे बड़ा धन्यवाद जिन्होंने
मुझे प्यार किया है। मैं हर दिन उनकी सराहना के लायक होना चाहता हूँ। इंडस्ट्री
में मेरे पंद्रह साल के दौरान बहुत कुछ हुआ है। मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब भी
सीख रहा हूँ। यह एक शानदार अनुभव रहा है। ऐसी कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी
घोषणा की मैं प्रतीक्षा कर रहा हूँ।“ करण सिंह ग्रोवर जल्द ही वेब सीरीज बॉस: बाप
ऑफ स्पेशल सर्विसेज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं । बिपाशा बसु के
साथ उनकी फिल्म आदत भी रिलीज़ होने वाली है।
Labels:
Karan Singh Grover,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)