Showing posts with label Lawrence Woodword. Show all posts
Showing posts with label Lawrence Woodword. Show all posts

Thursday, 30 November 2017

केसरी में मैड मैक्स के स्टंट

लॉरेंस वुडवर्ड
करण जौहर और अक्षय कुमार के संयुक्त सहयोग से बनने वाली फिल्म केसरी बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर आधारित है, जिसमे सिख रेजिमेंट ने ब्रितानी सेना के साथ अफगानिस्तान की ओरकज़ई जनजाति के योद्धाओं से लोहा लिया था।  यह युद्ध अब तक लड़े गए युद्धों के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक लड़ा गया युद्ध है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार हवालदार ईशर सिंह का किरदार कर रहे हैं।  इस फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। १८९७ में लड़े गए इस युद्ध के युद्ध-दृश्यों के फिल्मांकन के लिए हॉलीवुड के लॉरेंस वुडवर्ड को साइन किया गया है।  वुडवर्ड फिल्म मैड मैक्स : फ्यूरी रोड और मुलान रूज़ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं।  लॉरेंस की फिल्म निर्माताओं से बातचीत पूरी हो चुकी है।  वह दिसंबर में भारत आएंगे।  उस समय वह अक्षय कुमार को तलवारबाज़ी के अलावा कुछ दूसरे खतरनाक स्टंट करना सिखाएंगे।  मल्ल युद्ध के दांव पेंच भी अक्षय कुमार को सीखने को मिलेंगे।  प्रारम्भिक शूटिंग मुंबई में होने के बाद फिल्म की शूटिंग वई, सतारा, आदि की लोकेशन पर होगी।  इस फिल्म को हिमाचल प्रदेश में स्पिति घाटी मे भी फिल्माया जायेगा।  फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह है।  अनुराग सिंह ने पंजाबी फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्म रक़ीब और दिल बोले हड़िप्पा का निर्देशन किया है।  यह फिल्म २०१९ में होली के दौरान रिलीज़ होगी।