Showing posts with label Raghav Juyal. Show all posts
Showing posts with label Raghav Juyal. Show all posts

Friday, 8 August 2025

#TheParadise में ट्राइबल लीडर #Jadaal बने हैं #Naani



आज, तेलुगु दर्शकों के नेचुरल स्टार अर्थात स्वभाविक अभिनेता नानी ने, अपनी नवीनतम फिल्म द पैराडाइस का पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म में अपने चरित्र जडाल का परिचय दर्शकों से कराया।  इसके साथ ही नानी की यह एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म द पैराडाइस की चर्चा चल निकली है। 





द पैराडाइस, नानी के साथ निर्माता और निर्देशक की वह तिकड़ी है, जिसने  २०२३ में दशहरा जैसी प्रशंसित और सफल फिल्म दी थी।  दशहरा का कथानक कोयला चुराने वाले एक छोटे मोटे चोर और शराबखोरी के कथानक पर थी। इस फिल्म कोई नानी के लिए निर्माता सुधाकर चेरुकुरी ने श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में निर्मित किया था।





यही, नानी, सुधाकर और श्रीकांत की तिकड़ी द पैराडाइस के पीछे भी है। श्रीकांत ओडेला ने एक बार फिर अतीत को खंगाला है।  इस बार, उनकी कहानी के केंद्र में १९८० के दशक का सिकंदराबाद है। फिल्म इस शहर में उपेक्षित जनजाति के लोगों के जनजातीय पहचान के लिए संघर्ष की है। इस संघर्ष को नानी के चरित्र के नेतृत्व के कारण धार मिलती है और वह अपने संघर्ष में सफल होते है। 





फिल्म द पैराडाइस में, हिंदी बेल्ट के दर्शकों के परिचित किल अभिनेता राघव जुयाल और सीरीज मनावत मर्डर्स की रुक्मिणीबाई सोनाली कुलकर्णी महत्वपूर्ण भूमिका में है। यह फिल्म २६ मार्च २०२६ को तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बांगला, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओँ में प्रदर्शित की जाएगी।