रजनीश दुग्गल का नाम आते
ही, बदन पर सिहरन दौड़ जाती है। इसके लिए रजनीश दुग्गल नहीं, उनकी फ़िल्में ज़िम्मेदार
हैं। वह तो सुपरमॉडल हैं, २००३ की ग्रासिम मिस्टर इंडिया के विजेता। वह जितने
शानदार नज़र आते हैं, उन्होंने फ़िल्में उतनी ही सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर की हैं। यहाँ
तक कि उनकी ताज़ा फिल्म मुश्किल भी सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है।
१९२० फ्रैंचाइज़ी की सफलता
रजनीश दुग्गल की, २००८
में रिलीज़ पहली फिल्म १९२० हॉरर फिल्म थी। सात करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस
पर १४,५० करोड़ का आंकड़ा छू डाला। इस सफलता के बाद, १९२० की सीक्वल फिल्म १९२०: द
ईविल रिटर्न्स, २०१२ में रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने ९ करोड़ के बजट के मुकाबले २८ करोड़
का कारोबार किया। १९२० फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म १९२० लन्दन थी, जो २०१६ में
रिलीज़ हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी।
करिश्मा कपूर से सनी लियॉन तक
इस समय तक, रजनीश दुग्गल
हॉरर थ्रिलर फिल्मों के हीरो बन चुके थे। उनकी फिर, डेंजरस इश्क, क्रीचर ३डी,
एक पहेली लीला, वजह तुम हो, साँसे, आदि फ़िल्में सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर थी। इन
फिल्मों में रजनीश दुग्गल ने करिश्मा कपूर से लेकर सनी लियॉन तक के साथ स्क्रीन
शेयर की। ख़ास बात यह रही कि इन सभी फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया।
सुपरनेचुरल मुश्किल
रजनीश दुग्गल की रोमांटिक
हॉरर फिल्म साँसें २०१६ में रिलीज़ हुई थी। अब तीन साल बाद, रजनीश की हिंदी फिल्मों में
वापसी हो रही है तो वह एक बार फिर सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर की फिल्म मुश्किल में
बिलकुल भिन्न भूमिका में नज़र आने वाले है। मुश्किल में, रजनीश दुग्गल की भूमिका
आत्माओं को अपने वश में कर सकने वाले ओझा की है। कहते हैं रजनीश, “सुपरनेचुरल
फिल्मे दर्शकों को सर्द कर देती है। इसलिए मैं कहानी सुनते ही हाँ कर देता हूँ।”