Showing posts with label Srinarayan Singh. Show all posts
Showing posts with label Srinarayan Singh. Show all posts

Friday 21 September 2018

अब श्रीनारायण सिंह की चित्रकूट के तुलसीदास !

अक्षय कुमार के साथ महिलाओं के लिए टॉयलेट बनवाने और शाहिद कपूर के मोहल्ले के घरों की बत्ती गुल करवाने के बाद, निर्देशक श्रीनारायण सिंह, चित्रकूट में तुलसीदास की शरण में जा सकते हैं।  

दिलचस्प तथ्य यह है कि श्रीनारायण सिंह की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट अभी तैयार नहीं है, मगर टाइटल फाइनल हो चुका है। इस फिल्म का टाइटल चित्रकूट के तुलसीदास रखा जाएगा।

इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे। लेकिन, यह फिल्म पौराणिक या धार्मिक तत्व वाली नहीं होगी। यह सामयिक सवाल उठाने वाली सामजिक फिल्म है।

कहानी सवाल उठाती हैं कि शादी के बाद हमेशा लड़कियां ही क्यों अपना घर छोड़ कर जाती हैं ? कभी लड़का क्यों नहीं लड़की के घर रहने जाता ?

अलबत्ता, यह कहानी छोटे शहर चित्रकूट की पृष्ठभूमि पर होगी। इसीलिए, श्रीनारायण सिंह ने इस फिल्म का टाइटल चित्रकूट के तुलसीदास रखा है।

मगर, यह फिल्म तभी शुरू हो पायेगी, जब इसकी स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी। अभी स्क्रिप्ट ड्राफ्टिंग के स्टेज पर है।

श्रीनारायण सिंह की आदत है कि वह खाली नहीं बैठ सकते। इसलिए, अगर चित्रकूट के तुलसीदास की स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई तो श्रीनारायण सिंह किसी पूरी हो चुकी स्क्रिप्ट पर फिल्म शुरू कर सकते हैं।

अगर चित्रकूट के तुलसीदास की स्क्रिप्ट पूरी हो गई तो फिर इसके लिए उपयुक्त एक्टर्स की तलाश शुरू हो जाएगी।

फिलहाल तो देखने जाइये आज रिलीज़ श्रीनारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को।  

हॉलीवुड फिल्म में टाइगर श्रॉफ ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें