अब
बॉलीवुड गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर रोटियां सेंकने जा रहा है. इस रोटी सेंकने में
स्वनामधन्य एकता कपूर भी सम्मिलित हैं.
पहली
फिल्म दुर्घटना या साजिश: गोधरा का निर्माण ओम
त्रिनेत्र फिल्म्स और आर्टवर्स स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म का
निर्देशन एम.के. शिवाक्ष ने किया है। इस फिल्म के निर्माता दावा करते हैं कि वह
गोधरा ट्रेन अग्निकांड की ईमानदार पड़ताल कर रहे हैं.
एकता
कपूर की फिल्म द गोधरा फाइल्स का कथानक नानावती-मेहता आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर
आधारित बताया गया है। दावा किया जाता है कि इस फिल्म का उद्देश्य गोधरा में जो कुछ
हुआ उसकी सच्चाई को उजागर करना है कि यह एक स्वतःस्फूर्त कृत्य था जहाँ कुछ
व्यक्तियों ने उन्माद में आकर ट्रेन में आग लगा दी, या यह एक पूर्व नियोजित
साजिश थी? इसे सांप के बिल
में हाथ डालना कहा जा सकता है. किन्तु, क्या एकता कपूर सचमुच इतनी हिम्मती और
जानकार हैं कि द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी की तरह सत्य को बाहर खींच का आमजन
तक पहुंचाए?
दुर्घटना या साजिश: गोधरा #Ranvirshaurya #ManojJoshi #HituKanodia #DenishaGhumra की पमुख भूमिकाएं हैं. वहीँ निर्माता @ektarkapoor @BalajimotionPictures और #VikirFilms की #फिल्म #TheSabarmatiReport में Vikrant Massey, Raashii Khanna, and Ridhi Dogra महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है.
#MKShivaaksh निर्देशित फिल्म #Accidentorconspiracy #Godhra १ मार्च २०२४ को प्रदर्शित होने की संभावना है. वहीँ #RanjanChandel द्वारा निर्देशित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 3 मई, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।