Showing posts with label टेलीविज़न. Show all posts
Showing posts with label टेलीविज़न. Show all posts

Thursday 2 June 2022

Lucknow’s Riddhi Tiwari to be seen on Zee TV's DID Super Moms



 

Over the last three decades, Zee TV has been a pioneer in shaping the contours of reality television in India, introducing audiences to homegrown non-fiction formats like Antakshari, Sa Re Ga Ma Pa, Dance India Dance, and India’s Best Dramebaaz. These properties have not only emerged as immensely popular talent-based reality TV franchises but also continue to rule audience hearts as cult phenomena, enjoying a robust following even in the current context. In fact, earlier this year, DID L’il Masters was launched amidst much fanfare and became the audiences favourite immediately. And now, after receiving an overwhelming response to the previous two seasons that introduced the country to some truly exceptional talent and gave a chance to all the Mom to become a Super Mom, Zee TV is all set to launch the 3rd edition of its popular non-fiction property – DID Super Moms. 

 

   

 

They say behind the success of every person lies the dreams of their supporters. This season of DID Super Moms is all set to give women across India the golden opportunity to showcase their talent. With the core thought of Apno Ka Haath Jin Bhi Kandon Par Hai, Woh Har Mom Super Hai, these ladies, with their family’s support, are all set to win your hearts and achieve their dreams. And looks like a talented contestant from Lucknow - Riddhi Tiwari - has got her chance of displaying her exquisite skills on the stage of DID Super Moms. The mother of two young boys has been fond of dancing since she was in the 2nd grade and used to perform at her school’s annual functions every year. While her financial issues didn’t allow her to achieve her dreams of becoming a professional dancer, with the support of her husband, father-in-law, and sons, she has now got a chance to showcase her talent on DID Super Moms season 3. 

 

  

 

As Riddhi mentions, “Dancing has always been my passion and I have been very confident about it. I don’t worry about what people think when I am dancing, because I perform from my heart. My husband, kids, and father-in-law have been incredibly supportive of my decision and have been pushing me towards my dream. I am truly very happy and grateful that DID Super Moms has finally given me this opportunity to achieve my biggest dream in life and I hope I can showcase my talent to one and all.” 

 

 

 

While this Super Mom from Lucknow is kicked about performing in front of the judges and winning the hearts of people across India, wait till you watch the other contestants showcasing their talent on DID Super Moms. 

 

  

 

DID Super Mom’s latest season is all set to premiere soon on Zee TV!   

Saturday 30 April 2022

Neeharika Roy and Swati Shah roped in for Zee TV's Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan

                                                 Neeharika Roy


After launching Mithai with a Vrindavan-style Holi in the presence of media, Zee TV is all set to present to its viewers a new fiction offering – Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan. A mature romance based in modern-day Vrindavan; the show will take everyone on the intriguing journey of Mohan as he tries to rediscover himself once again. Once a charmer - someone who would have everyone swooning around him, Mohan has somehow lost that spark along the way. He has turned into an intense, brooding man with sorrow in his eyes. While it was announced that popular TV superstar Shabir Ahluwalia will be playing the role of Mohan, looks like the show has two more exciting additions. Neeharika Roy has bagged her first lead role with Zee TV’s Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan, while popular TV star Swati Shah returns to Zee TV after 15 long years! 



Neeharika Roy will be seen playing the lead role of Radha, who has been madly in love with Mohan since she was a teenager, even though she is quite the opposite of him. A spiritual and optimistic girl, full of love and energy, she tries to help Mohan overcome his past and be the happy-go-lucky guy that he was once. A strong believer in Krishna, Radha always chooses the right path in life to achieve her dreams. But will she be able to help Mohan rediscover his lost smile? Swati Shah, on the other hand, plays the role of Mohan’s mother – Kadambari Devi. She is his confidante; someone he trusts blindly. However, she does have her own quirks and will truly keep everyone at the edge of their seats.


 
 Swati Shah

Neeharika Roy a.k.a Radha of Zee TV’s Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan reveals, “I am very excited to play the role of Radha. I truly feel that I am very similar to my on-screen character of Radha. She is a religious and ambitious girl and so am I. The concept and the storyline are also exceptional and all these factors along with the fact that I would be working with Shabir sir made me take up this part. He truly motivates me to work hard. I am also quite excited about working with Zee TV for the first time and what’s better is that I am playing my first lead role as well. I hope everyone showers us with their love and support.”   



Swati Shah a.k.a Kadambari Devi of Zee TV’s Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan reveals, “I am really excited about collaborating with Zee TV once again after 15 years for Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan. Working with Shabir is also a privilege as I believe that he is one of the most grounded and wonderful people you’ll come across. Coming to my character of Kadambari Devi, she is not a person who demands respect, but respect follows her wherever she goes. She is also very close to her son Mohan, but has her layers too. I must say that I am really looking forward to playing this role and hope everyone loves my character in the show.”    



While the audience will be thrilled to see Neeharika Roy and Swati Shah in fresh avatars, it will be interesting to see if Radha can help Mohan rediscover himself or not!



To know more, tune in to Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan, which premieres on 2nd May and airs every Monday to Saturday at 8 pm, only on Zee TV


Tuesday 5 April 2022

Actor Vishesh Sharma shares insight on working for Naagin 6 with Tejassvi Prakash




While the Nagin franchise is ever-growing on the Colors channel, there are some new additions on the show which is making it nearly impossible to skip in the forthcoming season. With Tejasswi Prakash and Simba Nagpal in leading roles, recent sources confirm that Vishesh Sharma from the fame of Dil Hi Toh Hai Season 2 and Dhadkan Zindagii Kii has started shooting for Nagin 6.



 

When we spoke to Vishesh, he mentioned “It was really a fun experience working for such a renowned franchise along with such great personalities. The whole journey for this casting started when the team was looking for Rishab’s brother Rehaan and I was selected on the basis of my performance in Dil Hi Toh Hai 2. After receiving the brief of my role I got really excited as after my entry the story revolves around me and Tejassvi Prakash. I am still learning and polishing myself day by day but am super psyched to look at the reaction of my fans as the show is expected to go live soon.”



 

As the shooting for the season has already begun, when we asked him about his experience working with Tejassvi Prakash and the entire team of Nagin 6, he fondly mentioned, “I had a very mixed feeling as it is very exhilarating to be working for such a successful show. Working with Teja made the entire process very easy and memorable. She is very sweet and humble as a person and her acting skills are just impeccable. I truly had the best time working with the entire team as they made me feel like a part of the team since the very first day.”

Saturday 2 April 2022

Zee TV’s Mithai enters the International Book of Records

 


 In India, almost every occasion that we celebrate is incomplete without the presence of ‘Mithai’. With stories around their origin passed down generations, our traditional sweets hold a lot of cultural significance that runs much deeper than just the taste buds. There is an emotional connection that each of us has with our favourite sweets. The protagonist of Zee TV’s upcoming fiction show ‘Mithai’ is no exception to the rule- She, in fact,





is keen to preserve her late father's legacy of Aloo Jalebis and take them into every Indian home. With Mithai premiering on 4th April and airing every Monday to Saturday at 7 pm on Zee TV, the channel is going all out to ensure that a lot of anticipation and curiosity is built around the show's novel concept prior to its launch. 

 



The highlight initiative of the campaign was preparing the World’s Largest Jalebi on the streets of Mumbai. With an aim of spreading sweetness and joy amongst everyone while celebrating the launch of Mithai, the whole-day activity commenced on 31st March at Bandra's Carter Road Promenade. Fried in a specially fabricated kadhai, this huge 12.8-feet jalebi weighing about 80 kgs was prepared with the help of 10 chefs from Rabdiwala and the lead actress of the show – Debattama Saha aka Mithai. After an arduous toil of nearly 24 hours, the channel made a victorious and spectacular entry into the International Book of Records for preparing theWorld’s Largest Jalebi.’ But, what's also remarkable is that the channel distributed this mouth- watering jalebi to underprivileged children from the NGO- Spark-A Change. The Largest Jalebi became a source of happiness for the kids as they relished it along with their families while interacting and clicking selfies with Mithai. Zee TV also provided stationery supplies to these young students as a way of supporting them during the upcoming academic year!




At the show's exciting media launch, the lead actress playing Mithai was introduced to the media in a unique way as she entered on her bicycle with garma-garam Aloo Jalebiyaan for all the journalists and brought alive the flavors of Mathura where the show is set by playing a Brij- style Phoolon Wali Holi, splashing flower petals in the air with her show family and the media. The vibrant visuals of this celebratory launch event were splashed extensively by the media. Debattama mentioned, “I was extremely thrilled when I got to know that Zee TV and Team Mithai were going to attempt making the World’s Largest Jalebi. To be honest, I had to learn how to make Jalebis for my new show - Mithai and, it’s not an easy task to make even the small jalebis, think how difficult it was for everyone to make a 12.8 feet jalebi? But the whole team did a wonderful job and we achieved the record. It wasn't only enormous, but also delicious and I am happy I had some part to play in the making of it.”She also added, “This was the very first time I was part of a world record attempt, and it was truly such an incredible experience. I had never thought of doing something like this in my entire life and I am grateful to Zee TV for giving me this opportunity and helping all of us become a part of the International Book of World Records.” 



With excitement building for the show, it is all set to take you on the journey of a bubbly and chirpy sweet-maker, whose name is also incidentally Mithai. The show will take viewers into the by-lanes of Jatipura where barely four shops exist today that prepare a unique traditional sweet called Aloo Jalebi which is served as the mahaprasad at the Mukharvindh Temple. Not about to let her father's traditional recipe go extinct, the protagonist Mithai is all set to spread smiles by bringing her Aloo Jalebis into every Indian home. 

 



To follow her journey, tune in to 'Mithai' from 4th April at 7 pm, Monday – Saturday, only on Zee TV!

Sunday 27 February 2022

बिग बॉस (तमिल) अल्टीमेट के होस्ट अभिनेता सिलाम्बरासन


 


यह सुपर स्टार सिलाम्बरासन उर्फ सिम्बु का स्टारडम ही है जिनकी फिल्में बड़े पर्दे धमाल मचाने के अलावा उनकी सुपरहिट फिल्में टेलीविजन के माध्यम से भी भारतीय परिवारों को मंत्रमुग्ध कर देती है। मानाडू स्टार का देश भर के दर्शकों के साथ एक अद्वितीय संबंध है और इसका श्रेय उनके स्टारडम और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को जाता है | जी हाँ,  बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (तमिल) अल्टीमेट के माध्यम से स्टार सिम्बु पहलीबार छोटे पर्दे यानि टीवी पर बतौर होस्ट अपना पहला कदम रखने जा रहे है।



इसके पहले इस टीवी शो को उलगनायगन कमल हासन ने होस्ट किया था, जिन्होंने काम की प्रतिबद्धताओं के कारण सीजन छोड़ दिया था। इसके बहुप्रतीक्षित प्रोमो से शो के प्रशंसकों और सिम्बु की खुशी में चार चाँद लग गए है |




इस पर स्टार सिलाम्बरासन कहते है, “सबसे पसंदीदा और मजे से देखे जाने वाले टीवी शो में से एक की मेजबानी करना सम्मान की बात है, जिसे पहले उलगनायगन कमल हासन ने होस्ट किया था। मैं हर सप्ताह के अंत में शो के माध्यम से दर्शकों से मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ | उम्मीद है यह शानदार होगा."


 

सिलाम्बरासन की आने वाले प्रोजेक्ट में दर्शकों को ड्रामा, रोमांस, एक्शन और कॉमेडी सहित विभिन्न शैलियाँ देखने को मिलेंगी | जिसमें गौतम मेनन की वेंधु थानिनधाथु काडू, पाथु थाला जो कि ओबेली कृष्णा द्वारा निर्देशित है और गोकुल द्वारा निर्देशित कोरोना कुमार शामिल है। 

Thursday 20 January 2022

डांस इंडिया डांस की जज बनी मौनी रॉय

 


पिछले तीन दशकों से ज़ी टीवी भारत में रियलिटी टेलीविजन को आकार देने में सबसे आगे रहा है। इस चैनल ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे घरेलू नॉन-फिक्शन फॉर्मेट दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बनकर सामने आए, बल्कि आज भी बेहद चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।



डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पिछले चार सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद जीटीवी. डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के साथ इस शो को भी नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है, जिसने दर्शकों को कुछ असाधारण नन्हें डांसर्स दिए हैं। हाल ही में बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा को इस शो के पहले जज के रूप में चुना गया और अब इस पैनल में उनके साथ शामिल हो रही हैं पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय, जो पहली बार किसी रियलिटी शो को जज करेंगी।



मौनी ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी और जल्द ही शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गईं। टेलीविजन पर उनकी लोकप्रियता के बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में सफलतापूर्वक कदम रखा, जहां उन्होंने कुछ ए-लिस्ट सितारों के साथ काम किया। अब वह डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवें सीजन में जज के रूप में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले ही मौनी एक बढ़िया डांसर रही हैं और अब हमें यह देखने का बेसब्री से इंतजार है कि वो डीआईडी के मंच पर किस तरह की एनर्जी लेकर आती हैं।



मौनी रॉय बताती हैं, ‘‘मैं सुपर टैलेंटेड लिटिल मास्टर्स से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो इतनी कम उम्र में अपनी शानदार डांसिंग कुशलता के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। हमें उनकी भावनाओं का ख्याल रखने की जरूरत है। मुझे भी बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं। तो मैं अपने कॉमेंट्स में अपने शब्दों का खास ध्यान रखूंगी। मुझे यकीन है कि मुझे रेमो सर से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, क्योंकि यह जज के रूप में मेरा पहला शो है और मैं सभी कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं। मैं जानती हूं कि इतने टैलेंटेड बच्चों को जज करना आसान काम नहीं है, लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं इस जिम्मेदारी के साथ न्याय कर पाऊंगी।‘‘



जहां रेमो और मौनी इस शो के नए सीज़न को लेकर उत्साहित हैं, वहीं डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं। इसमें 3 से 13 वर्ष की उम्र के बच्चे हिस्सा लेकर अल्टीमेट लिटिल मास्टर बनने के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। अपने सफर के दौरान हर कंटेस्टेंट को 4 स्किपर्स गाइड करेंगे, जो इन यंग डांसिंग सेंसेशन को सिखाने, उन्हें आगे बढ़ाने और दर्शकों को इम्प्रेस करने में उनकी मदद करेंगे।

Tuesday 11 January 2022

ओ हसीना के लिए शम्मी जी ने कभी रिहर्सल नहीं की- हेलेन

 


सारेगामापा के आगामी शनिवार को टेलीकास्ट होने वाली कड़ी में दर्शकों को स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है। इस कड़ी में मशहूर एक्ट्रेस एवं डांसर हेलन स्पेशल जज बनकर आ रही है। इस कड़ी में प्रतिभागी अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन तो करेंगे ही, हेलेन भी उन्हें कुछ दिलचस्प जानकारियाँ देंगी।


इस कड़ी में फिल्म ‘तीसरी मंजिल‘ के गीत ‘ओ हसीना जु़ल्फों वाली जाने जहां‘ पर व्रज और राजश्री की जबर्दस्त परफॉर्मेंस देखकर हेलन मंत्रमुग्ध हो जाएंगी। इस प्रदर्शन पर होस्ट आदित्य नारायण हेलन से ‘ओ हसीना ज़ुल्फों वाली जाने जहां‘ गाने में उनके आइकॉनिक लुक और डांस परफॉर्मेंस के बारे में पूछते हैं 


बताते चलें कि तीसरी मंजिल के इस गीत में हेलेन मुख्य नृत्यांगना थी । फ्रेम में शम्मी कपूर और आशा पारेख के साथ ड्रम पर बैठा एक युवा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है। यह युवा सलीम खान थे । सलीम खान मशहूर लेखक जोड़ी सलीम- जावेद में एक हैं । वह सलमान खान के पिता है । इस समय हेलेन उनसे विवाहित हैं।


इस गीत को याद करते हुए हेलन स्वर्गीय शम्मी कपूर की यादों में खो जाती है। इसे याद करते हुए हेलेन ने शम्मी कपूर के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया।


उन्होंने कहा, ‘‘व्रज और राजश्री का बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस है! मैं तो पुरानी यादों में खो गई और इसने मुझे आज शम्मी जी की याद दिला दी। शम्मी जी, क्या आप सुन रहे हैं (हंसते हुए)। यदि आज वो यहां होते तो आपकी परफॉर्मेंस देखकर बहुत खुश होते। हमने बहुत-सी फिल्मों में साथ में काम किया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि वो बहुत बड़े शरारती थे और सेट पर हम सभी को खूब हंसाते थे। हालांकि हमने 8-10 बार इस गाने की रिहर्सल की थी, लेकिन शम्मी जी का अपना स्टाइल था। वो कभी कोई रिहर्सल नहीं करते थे। इस गीत पर भी उन्होंने कोई रिहर्सल नहीं किया ।‘‘

Wednesday 29 December 2021

Zee Tv पर स्वर्ण स्वर भारत

 


ज़ी टीवी हमेशा एक ट्रेंडसेटर रहा है, जिसने रियलिटी टेलीविजन के इतिहास में कई पहल की हैं। अब एक बार फिर यह चैनल अपनी तरह का अनोखा भक्ति गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ लेकर आ रहा है।


यह शो भारतीय मूल्यों का उत्सव मनाएगा और कुछ रोचक एवं अपनी-सी लगने वाली कहानियों के एक अनोखे संगम के जरिए हमें अपनी जड़ों तक ले जाएगा, जिन्हें अंतरे और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सामने लाया जाएगा, और जो देश की आबादी के दिलों तक पहुंचेगी।


फैथम पिक्चर्स और कैलासा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रोड्यूस किया गया ‘स्वर्ण स्वर भारत‘, माननीय प्रधानमंत्री की नेक पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव‘ - भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एक विनम्र योगदान है।


यह कार्यक्रम दुनिया भर में हमारी समृद्ध संस्कृति का उत्सव मनाएगा। इस शो में जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास, मशहूर सिंगर्स पद्मश्री कैलाश खेर और पद्मश्री सुरेश वाडकर जजों के रूप में नजर आएंगे, जो कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को सुर,भाव और सार की कसौटी पर परखेंगे। पॉपुलर एक्टर रवि किशन इस शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे।

जहां इस शो ने अपनी शुरुआत से पहले ही देशभर में चर्चा छेड़ दी है, वहीं इसके एक शुरुआती एपिसोड में स्वामी रामदेव विशेष अतिथि बनकर आएंगे और इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। इस शो में आकर वे विस्तार से बताएंगे कि कैसे आने वाले वर्षों में हमारा देश और शक्तिशाली बनेगा। भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत की जड़ों को लेकर उनके विचार आंखें खोल देने वाले होंगे!

Tuesday 6 July 2021

श्वेता त्रिपाठी शर्मा की 8 प्यारी बातें

 


प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा का जन्मदिन आज है और इस साल 36 साल की हो गई हैं। उनके करियर क में ई आगामी प्रोजेक्ट्स है जैसे यह काली काली आँखें, एस्केप लाइव और द गॉन गेम 2 के साथ, वह इस साल देश में चल रही महामारी और लॉकडाउन के बीच भी सबसे अधिक चर्चित  अभिनेत्रियों में से एक है। जैसे-जैसे श्वेता के लिए एक और साल बीत रहा है, आज एक बार फिर उनके जन्मदिन पर, आइए जानें ऐसी 8 बातें जो आप शायद इस सुन्दर और प्यारी बर्थडे गर्ल के बारे में नहीं जानते हैं जिसे जानने के बाद आपको उनसे और भी ज्यादा प्यार करने लगेंगे।

  

1. श्वेता एक प्रमाणित स्कूबा डाइवर हैं

 

श्वेता त्रिपाठी में कई छिपी हुई प्रतिभाएँ हैं और उनमें से एक यह तथ्य है कि वह एक प्रमाणित स्कूबा डाइवर हैं। आपने सही पढ़ा; अभिनेत्री ने अंडमान द्वीप समूह में स्नॉर्कलिंग और डाइविंग सीखी है। उन्होंने इसमें प्रमाणन अर्जित करते हुए वहां स्कूबा डाइविंग में महारत हासिल की और तब से इसे एक प्रोफेशनल की तरह करना सीख लिया है।

  

२. वह सर्फ करना जानती है

 श्वेता आसानी से सर्फ करना भी जानती है। उन्होंने ने पांडिचेरी में सर्फ करना सीखा है, जहां सर्फिंग बहुत प्रसिद्ध है और इसे पेशेवर प्रशिक्षकों से सीखा जा सकता है। श्वेता भी एक शौकीन उत्सुक यात्री हैं और हर कुछ वर्षों में पांडिचेरी का दौरा करती रहती हैं।

  

3. वह वकील बनना चाहती थी


श्वेता शुरू में वकालत को करियर के रूप में आगे बढ़ाना चाहती थीं। अपनी स्कूली शिक्षा समाप्त होने के बाद, वह वकालत की एंट्रेंस परीक्षा में भी बैठी और उसमें सफलता प्राप्त हुई। लेकिन जैसा कि नियति में था, उन्होंने एक अभिनेता के रूप में एक सफल करियर हासिल किया, हमें खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया ताकि हमें स्क्रीन पर उनकी अद्भुत अभिनय क्षमता देखने को मिले।

  

4. वह स्कूल के दिनों में एक स्क्वाश खिलाड़ी थी

अपने स्कूल के दिनों में श्वेता काफी एथलीट थीं। अभिनेत्री एक स्क्वाश खिलाड़ी थी और वास्तव में बहुत अच्छा खेलती थी। जैसा कि उन्होंने अक्सर कहा है कि फिटनेस ने हमेशा उनके जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाई है, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने युवा दिनों में भी स्पोर्ट्स में रूचि राखी थी।

  

5. श्वेता NIFT से बैचलर ऑफ डिजाइन ग्रेजुएट हैं

बहु-प्रतिभाशाली श्वेता त्रिपाठी ने NIFT से बैचलर ऑफ डिजाइन हासिल की है, जो देश में फैशन का अध्ययन करने वाले सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है। उसने फैशन कम्युनिकेशन में 4 साल का कोर्स किया और अपनी डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने महसूस किया कि वह इसके बजाय एक अभिनेत्री बनना चाहती है। इसके बाद उन्होंने अभिनय के अपने जुनून को आगे बढ़ाया और हमने उन्हें मसान में क्यूट और चुलबुली शालू गुप्ता के रूप में देखा।

  

6. श्वेता को मुन्ना और गुड्डू से पहले मिर्जापुर के लिए कास्ट किया गया था

 अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की मिर्जापुर सीरीज एक सुपर सफल और एक फुल-पैकेज्ड ड्रामा शो है जिसमें श्वेता गोलू उर्फ गजगामिनी गुप्ता की भूमिका निभाती है। एक दिलचस्प तथ्य यह है कि श्वेता को वास्तव में अली फज़ल, जो गुड्डू का किरदार निभा रहे हैं, और दिव्येंदु शर्मा, जो मुन्ना की भूमिका निभाते हैं, से पहले कास्ट किया गया था।

 

7. श्वेता और रैपर स्लो चीता एक फ्लाइट के दौरान मिले और प्यार हो गया

 श्वेता और पति चैतन्य शर्मा उर्फ रैपर स्लो चीता की मुलाकात अब तक की सबसे प्यारी मिलन-प्यारी कहानियों में से एक है। दोनों कथित तौर पर एक फ्लाइट में मिले थे और जब वे एक नाटक के लिए यात्रा कर रहे थे तब उन्हें प्यार हो गया था। इससे पहले उनके साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा था, “हम मिले क्योंकि हम दोनों किसी दो अन्य अभिनेताओं को रेप्लस कर रहे थे। बॉम्बे (मुंबई) से, हम दिल्ली में परफॉर्म करने के लिए मिले और मुश्किल से ही बात की। वापस जाते समय हम एक दूसरे के बगल में बैठे थे। यह सुबह 5 बजे की उड़ान थी, तो ज़ाहिर तौर पर सोते हुए सफर करने की योजना थी। लेकिन हमने बात करना शुरू कर दिया। उन्होंने 2018 में शादी के बंधन में बंध गए और बाकी, वे कहते हैं, इतिहास है।

 

 8. 5 साल की उम्र में कथक सीखना शुरू किया था, लेकिन इसे छोड़ दिया क्योंकि "घुंघरू चुंब्बते थे"

 

अभी तक श्वेता त्रिपाठी को अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला है, लेकिन श्वेता वास्तव में एक प्रशिक्षित कथक होने के साथ-साथ एक भरतनाट्यम नर्तकी भी है। लेकिन ज़ाहिर तौर पर उन्होंने डांस करना बंद कर दिया क्योंकि उनके घुंघरू पैरों में चोट लगी थी। दो भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूपों में प्रशिक्षित होने के अलावा, उन्होंने श्यामक डावर के नृत्य संस्थान में नृत्य भी सीखा