लारा क्राफ्ट की बड़े परदे पर वापसी होने जा रही है। पहली वीडियो गेम सीरीज टूम रेडर १९९६ में जारी हुई थी। इस वीडियो गेम पर पहली फिल्म टूम रेडर या लारा क्राफ्ट टूम रेडर २००१ में बनाई गई थी। एक्शन एडवेंचर फिल्म टूम रेडर में लारा क्राफ्ट की भूमिका एंजेलिना जोली ने की थी। सिमोन वेस्ट ने फिल्म का निर्देशन किया था। १५ जून २००१ को रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ११५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २७४.७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। २००३ में फिल्म का सीक्वल लारा क्राफ्ट : टूम रेडर - द क्रैडल ऑफ़ लाइफ रिलीज़ हुई। फिल्म का निर्देशन जैन डे बॉन्ड ने किया था। फिल्म का बजट ९५ मिलियन डॉलर था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५६.५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया। २०१३ में टूम रेडर का रिबूट गेम जारी हुआ। निर्देशक रोर उठुग की अगले साल १६ मार्च २०१८ को रिलीज़ होने जा रहे फिल्म टूम रेडर इस वीडियो गेम पर आधारित है। इस फिल्म में लारा क्राफ्ट का मुख्य किरदार अभिनेत्री एलिशिया विकंदर करने जा रही है। एक प्रकार से वह एंजेलिना जोली के रोल को बड़े परदे पर रिबूट करेंगी। ज़ाहिर है कि फिल्म में एलिशिया विकंदर की लारा क्राफ्ट की तुलना एंजेलिना जोली की लारा क्राफ्ट से होगी। स्वीडिश मूल की एलिशिया अमांडा विकंदर का फिल्म डेब्यू २०१० में रिलीज़ फिल्म प्योर से हुआ था। एलिशिया ने सन ऑफ़ अ गन, सेवंथ सन, जैसों बॉर्न और द मैन फ्रॉम यूएनसीएल जैसी एक्शन और क्राइम फ़िल्में की हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label लारा क्रॉफ्ट. Show all posts
Showing posts with label लारा क्रॉफ्ट. Show all posts
Tuesday 19 September 2017
लौट के आ रही है लारा क्राफ्ट !
Labels:
लारा क्रॉफ्ट,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)