Showing posts with label Aruna Irani. Show all posts
Showing posts with label Aruna Irani. Show all posts

Thursday 1 March 2018

पोरस की ओरेकल पुजारिन बनी अरुणा ईरानी

२०१२  में, फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पाने वाली अभिनेत्री  अरुण  ईरानी की पिछली हिंदी फिल्म मितवा २०१५ में रिलीज़ हुई थी।  इस के बाद उनकी कोई भी हिंदी फिल्म न तो रिलीज़ हुई है, न ही इस समय उनके हाथ में कोई फिल्म है।  २०१६ में वह एंड टीवी के शो सौभाग्यलक्ष्मी में वसुंधरा प्रजापति की भूमिका में थी।  अब, अरुणा  ईरानी की डेढ़ साल बाद टेलीविज़न पर वापसी होने जा रही है।  वह सोनी टीवी के शो पोरस की  अगली कड़ियों में ओरेकल पुजारिन की भूमिका में आने वाली है।   ग्रीस में ओरेकल पुजारी  मनुष्यों को ईश्वर का सन्देश देते थे।  वह मानवों को सलाह भी  देते थे और भविष्यवाणी भी करते थे।  अपनी इस भूमिका के बारे में अरुणा ईरानी कहती हैं, "सिद्धार्थ (कुमार तिवारी) बहुत अच्छे हैं और मेरे पुराने दोस्त हैं।  उन्होंने मुझसे ओरेकल पुजारिन की भूमिका के लिए कैमिया करने के लिए कहा।  उन्होंने जिस प्रकार से इस चरित्र को मुझे सुनाया, मैं बेहद प्रभावित हुई और तुरंत इस भूमिका के लिए तैयार हो गई।" अरुणा ईरानी की भूमिका सामान्य पुजारिन वाली नहीं।  वह रहस्यपूर्ण शख्शियत है।  वह बेहद बुद्धिमान है।  इस चरित्र की संदिग्धता उनकी  मौजूदगी में नज़र आएगी।  अरुणा  ईरानी कहती हैं, "मेरा लुक बिलकुल अलग होगा। मैं इस भूमिका को लेकर बेहद उत्तेजित हूँ।" अरुणा ईरानी ने १५ साल की उम्र में दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला की फिल्म गंगा जमुना (१९६१) में अजरा की बचपन की भूमिका की थी। मुंबई में, १८ अगस्त १९४६ को जन्मी अरुणा ईरानी ने अब तक ३०० के करीब फ़िल्में की हैं।  अरुणा ईरानी ने ज़्यादातर सह भूमिकाएं ही की हैं। अलबत्ता, वह १९७२ में रिलीज़  दो फिल्मों बॉम्बे टू गोवा में अमिताभ बच्चन और  गरम मसाला में महमूद की नायिका थी। उनके करियर को ज़बरदस्त मोड़ दिया राजकपूर की फिल्म बॉबी में नीमा की भूमिका ने। इस भूमिका के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में नामांकन मिला।  


हॉलीवुड की 'टेकेन' है नागार्जुन की ऑफिसर ? - पढ़ने  के लिए क्लिक करें