Showing posts with label Barun Sobti. Show all posts
Showing posts with label Barun Sobti. Show all posts

Thursday, 6 February 2025

#Kohrra : #BarunSobti और #MonaSingh की केमिस्ट्री का !


 

बरुन सोबती की बहुचर्चित और प्रशंसित वेब सीरीज़ कोहरा के दूसरे सीजन पर से पर्दा हट रहा है। क्योंकि, कोहरा 2 के निर्माताओं ने शो की पहली झलक का दर्शकों के अवलोकन के लिए अनावरण कर दिया है.

 

 

इस सीरीज की झलक जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर लिखा: "कोहरा लौट रहा है,एक नए केस और एक नए रहस्य के साथ। बरुन सोबती और मोना सिंह अभिनीत कोहरा S2 जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।

 


स्पष्ट कर दें कि कोहरा के पहले सत्र में वरुण सोबती ने अपने अभिनय से दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. इसीलिए कोहरा के दुसरे सत्र को परदे पर आने का अवसर मिला. इस दूसरे सत्र में वरुण का साथ अभिनेत्री मोना सिंह दे रही हैं. वह इस सीजन में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही है. यह नेटफ्लिक्स पर बिलकुल नवीनतम जोड़ी है.

 


बरुन और मोना के कोहरा २ का अध्याय अपने भाई के घर में आई एक महिला की क्रूर हत्या के इर्द-गिर्द घूमता है। इसी प्रकरण को बरुन उर्फ ​​अमरपाल गरुंडी और मोना उर्फ ​​धनवंत कौर द्वारा सुलझाया जाता है।

 


कोहरा का दूसरा सीजन गुंजीत चोपड़ा, सुदीप शर्मा और डिग्गी सिसोदिया ने लिखा है।  सुदीप शर्मा और फैसल रहमान द्वारा निर्देशित कोहरा 2 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है.