मिरामैक्स की जिस फिल्म का लम्बे समय से इंतज़ार था, वह अब पूरा होने को है। निर्माता जॉन कैमरॉन, साराह ऑब्रे और बॉब वेस्टिन की एक क्रिसमस क्रिमिनल ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'बैड सांता' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का प्रोडक्शन बजट २३ मिलियन डॉलर और इस फिल्म नें बॉक्स ऑफिस ७६.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। यह फिल्म २१ नवंबर २००३ को रिलीज़ हुई थी। अब १३ साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म में मैड मेन की स्टार क्रिस्टीना हेंड्रिकस को नयी किरदार में जोड़ा गया है। कदाचित वह बैड सांता यानि बिली बॉब थॉर्नटन की प्रेमिका का किरदार करेंगी। २००३ की बैड सांता में बिली ने अपने बौने दोस्त मार्कस यानि टोनी कॉक्स के साथ चोरी करने वाले शातिर चोर विली टी स्टोक्स का किरदार किया था। इस सीक्वल फिल्म में भी दोनों यही किरदार कर रहे हैं। ब्रेट केली भी द किड के किरदार में हैं। अभी यह जानकारी नहीं हो सकी है कि लॉरेन ग्रैहम और लॉरेन टॉम के सुइ और लोइस के किरदार होंगे या नहीं। अभी फिल्म की कहानी के बारे में भी कोई ख़ास जानकारी नहीं है। अलबत्ता, दोनों चोर बिली और मार्कस हर साल की तरह क्रिसमस के दिन किसी शॉपिंग मॉल में चोरी करेंगे। २००३ की फिल्म का निर्देशन टेरी ज़्विगॉफ ने किया था। पर सीक्वल फिल्म का निर्देशन मीन गर्ल्स के मार्क वाटर्स कर रहे हैं। फिल्म की पटकथा डौग एलिन ने लिखा है। क्रिस्टीना हेंड्रिकस पिछले साल ७ अगस्त को चार्लीज थेरॉन के साथ एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'डार्क प्लेसेज' में देखा गया था। वह टीवी सीरीज के अलावा लॉस्ट रिवर, द पायरेट फेरी, गॉड्स पॉकेट, आदि फ़िल्में भी कर चुकी हैं। वह किआनु रीव्स और एले फैनिंग के साथ 'द नीयन डेमोन' और चार्ली डे और आइस क्यूब के साथ फिल्म 'फिस्ट फाइट' में भी दिखाई देंगी। 'बैड सांता २' की रिलीज़ की तारीख़ २३ नवंबर तय की गई है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Billy Bob Thornton. Show all posts
Showing posts with label Billy Bob Thornton. Show all posts
Wednesday, 13 January 2016
बैड सांता २ में बिली बॉब थॉर्नटन के साथ क्रिस्टीना हेंड्रिकस
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)