अपोकैलिप्स को सभ्यता की शुरुआत से ही भगवान की तरह पूजा जाता है। वह सुपरह्यूमन पावर वाला म्युटेंट है। वह दूसरे म्युटेंटस की शक्तियां भी समेटे हुए है। इसलिए वह अमर और अपराजेय हो गया है। हजारों साल बाद जागने के बाद वह विश्व को निराशाजनक स्थिति में पाता है। वह हताश मैग्नेटो के नेतृत्व में शक्तिशाली म्युटेंटस की टीम तैयार करता, ताकि मानव सभ्यता की सफाई की जा सके और नए विश्व का निर्माण किया जा सके, जिस पर वह राज करेगा। पृथ्वी का क्या होगा ? ऐसे समय में प्रोफेसर एक्स की मदद से रैवेन युवा एक्स-मेन की टीम तैयार करती है ताकि मानवता को पूरी तरह से ख़त्म होने से बचाया जा सके। जाहिर है कि रैवेन उर्फ़ मिस्टिक के कन्धों पर जिम्मेदारी है। जेनिफर लॉरेंस ने इस किरदार को निभाया है। वह अब नए इरादों के साथ दुनिया की रक्षा करेंगी। ब्र्याँ सिंगर निर्देशित फिल्म एक्स-मेन : अपोकैलिप्स में अपोकैलिप्स का किरदार ऑस्कर इसाक कर रहे हैं। म्युटेंट मिस्टिक ऑस्कर अवार्ड विजेता एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस कर रही हैं। मैग्नेटो का किरदार माइकल फासबेंडर और प्रोफेसर एक्स का किरदार जेम्स मैकवॉय कर रहे हैं। यह फिल्म एक्स-मेन सीरीज की नौवीं फिल्म है। २०११ में एक्स-मेन : फर्स्ट क्लास से शुरू ट्राइलॉजी में आखिरी फिल्म है अपोकैलिप्स। इस फिल्म को एक्स-मेन: डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट का सीक्वल भी कहा जा सकता है। यह खबर भी गर्म है कि ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स एक्स- मेन सीरीज की फिल्मों को आगे भी बढ़ा सकता है। यह सीरीज का स्पिन ऑफ हो सकता है। इसमें नए म्युटेंट शामिल किये जा सकते हैं या पुरानी फिल्मों के म्युटेंट वापसी कर सकते हैं। यह फिल्म २० मई को भारत में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Brian Singer. Show all posts
Showing posts with label Brian Singer. Show all posts
Saturday 14 May 2016
नए म्यूटेंटस को लीड करेगी मिस्टिक
Labels:
Brian Singer,
Hollywood,
Jeniffer Lawrence
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)